बेलगहना, कोटा। बिलासपुर के बेलगहना में भारतीय स्टेट बैंक का ताला टूटा मिला. जब आज सुबह बैंक के अधिकारी-कर्मचारी शाखा पहुंचे, तो उन्होंने बैंक का ताला टूटा देखा. जिसे देखकर उनके होश उड़ गए. उन्होंने तुरंत पुलिस को खबर की.
बेलगना चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई है और जांच जारी है. पुलिस ने बताया कि घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दे दी गई है और उनके निर्देशों पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
फिलहाल चोर बैंक से क्या चुराकर ले गए हैं, इसका खुलासा नहीं हुआ है. पुलिस के आला अधिकारियों के आने पर ही जांच के बाद पुलिस इस बात का खुलासा करेगी.
बता दें कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की बेलगहना शाखा में सुरक्षा के इंतजाम नहीं है, जो बैंक प्रबंधन की भारी चूक है.
ATM भी नहीं है सुरक्षित
वहीं भारतीय स्टेट बैंक के सामने ही एसबीआई का एटीएम है, जहां दिन या रात में कोई सुरक्षाकर्मी नहीं रहता. ग्रामीणों का कहना है कि एटीएम की सुरक्षा भगवान भरोसे है. उन्होंने बताया कि यहां चोरी की भी कोशिश हो चुकी है, लेकिन बैंक प्रबंधन लापरवाह बना हुआ है.