रायपुर. नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह को चिट्ठी लिखकर मांग की है कि पद्मावती फिल्म की रिलीज बिना स्क्रीनिंग के ना हो. उन्होंने कहा कि जनभावनाओं और क्षत्रिय समाज की भावनाओं का ख्याल रखा जाए. टी एस सिंहदेव ने ये भी लिखा है कि उन्होंने खुद ये फिल्म नहीं देखी है. अपनी चिट्ठी में उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा है कि वे खुद इस फिल्म को देखें फिर कोई फैसला करें.
टी एस सिंहदेव ने कहा है कि बिना क्षत्रिय समाज के सामने फिल्म की स्क्रीनिंग ना हो. उन्होंने अपनी चिट्ठी में राजस्थान और मध्यप्रदेश में बैन करने का हवाला देते हुए कहा है कि अभिव्यक्ति का अधिकार सभी को है, लेकिन समाज के प्रति ज़िम्मेदारी का बोध भी ज़रूरी है. उन्होंने लिखा है कि कहा जा रहा है कि फिल्म में कुछ विवादित सीन हैं जिससे जनभावनाएं आहत हुई हैं. उन्होंने कहा कि जनभावनाओं का ख्याल रखा जाना चाहिए.
गौरतलब है कि टीएस सिंहदेव और मुख्यमंत्री रमन सिंह दोनों क्षत्रिय समाज से ताल्लुक रखते हैं. दोनों समाज में बेदह प्रतिष्ठित लोगों में शुमार होते हैं. इस वक्त पूरे देश में फिल्म पद्मावती को लेकर बहस चल रही है. फिल्म के प्रदर्शन को लेकर जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं. धमकियां दी जा रही हैं.