रायपुर. संविलियन की मांग पर आंदोलन को नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने समर्थन दिया है. सिंहदेव ने सीएम डॉ रमन सिंह को इस संबंध में आज एक चिट्ठी लिखी है. सिंहदेव ने शिक्षाकर्मियों के संविलियन की मांग को जायज ठहराते हुए मुख्यमंत्री से इसे पूरा करने की मांग की है.

साथ ही चिट्ठी में सिंहदेव ने शिक्षाकर्मियों के संघर्ष को बयाँ किया है. सिंहदेव ने 11 मई को आयोजित महापंचायत  का समर्थन किया है. सिंहदेव ने पत्र में लिखा है कि रमन सिंह संविलियन के वादे को पूरा करे और लंबे समय से जूझ रहे शिक्षाकर्मियों को राहत दे.

सिंहदेव ने अपने पत्र में सीमावर्ती राज्यों में मिल रहे संविलियन के लाभ का हवाला देते हुए कहा है कि समान काम पर समान वेतन नैसर्गिक नियम है. साथ ही आगे कहा कि भाजपा सरकार ने 2003 के चुनाव के घोषणा पत्र में ही शिक्षाकर्मियों को संविलियन देने की बात कही थी.