रायपुर. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक पार्टियां अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र में जाकर चुनावी प्रचार-प्रसार कर रहे है. इसी बीच कांग्रेस भी अपना चुनावी दौरे की रणनीति तैयार कर ली है. नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव एक दिवसीय बस्तर दौरे पर रहेंगे और नक्सल इलाकों में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.

ये है टीएस सिंहदेव का मिनट टू मिनट चुनावी दौरा…

  • टीएस सिंहदेव 1 नवंबर को 9:30 बजे अंबिकापुर से रायपुर के लिए अपने हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे.
  • रायपुर पहुंचने के बाद 10:40 बजे रायपुर से ग्राम कोडेकुर्से, भानूप्रतापपुर विधानसभा, जिला कांकेर के लिए रवाना होंगे. वहां अपने चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.
  • 12:10 बजे ग्राम बांदे पंखाजूर, अंतागढ़ विधानसभा में 1:40 बजे तक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.
  • इसके बाद 2:00 बजे विश्रामपुरी केशकाल जाएंगे वहां सभा को संबोधित कर 3:00 बजे बस्तर के लिए रवाना होंगे.
  • 3:20 बजे करपावंड, बस्तर जाएंगे फिर 4:40 बजे ग्राम करपावंड बस्तर से जगदलपुर रवाना हो जाएंगे.
  • 5:00 बजे जगदलपुर हवाई पट्टी जाएंगे एवं जनसंपर्क कार्यकर्ताओं से चर्चा कर रात वहीं गुजारेंगे.

नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने इस कार्यक्रम की जानकारी सचिव- छत्तीसगढ़ विधानसभा रायपुर, पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय नया रायपुर, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (गुप्तवार्ता) छत्तीसगढ़ एवं डीआईपी सुरक्षा रोल, कलेक्टर – जिला अंबिकापुर, रायपुर, कांकेर, बस्तर को दिया है. साथ ही सुरक्षा व्यवस्था देने की बात कहीं है.