अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष को उदयपुर के हाथी प्रभावित गांव महादेव पानी जाने के लिए 10 किलोमीटर पैदल पहाड़ और जंगलों में चलना पड़ा. टीएस सिंहदेव अपने क्षेत्र में हाथी प्रभावित गांवों का दौरा करने गए. टीएस सिंहदेव ने हाथी प्रभावित कुड़ेली, महादेव पानी और केसमा का दौरा करके राहत सामग्री बांटे.

महादेव पानी पहाड़ पर है. यहां कुड़ेली से पैदल चलकर पहुंचने के सिवा कोई रास्ता नहीं है. इसके लिए करीब 10 किलोमीटर जंगल और पहाड़ों पर चलना पड़ता है. चूंकि हाथियों ने वहां भी काफी नुकसान पहुंचाया था. टीएस सिंहेदव के साथ ब्लॉक उदयपुर के जनप्रतिनिधि भी उस गांव तक गए थे.

दरअसल, टीएस सिंहदेव का 10 किलोमीटर पैदल जंगल पहाड़ में सफर करना बताता है कि जनप्रतिनिधि चाहे कोई भी हो उसे अगर सियासत में टिके रहना है तो लोगों के बीच पंहुचना ही पड़ेगा. टीएस सिंहदेव सरगुजा रियासी परिवार के मुखिया हैं. वे प्रदेश के सबसे अमीर विधायक हैं लेकिन उसके बाद भी लोगों के बीच अपनी पकड़ को बनाए रखने के लिए उनके सुख-दुख में तमाम दुश्वारियों के वावजूद भी जाना पड़ता है.

दूसरी कांग्रेस में कई विधायक हैं जो अपने दफ्तर से ही जनसेवा करते रहते हैं.