सनातन धर्म में बजरंगबली को संकट मोचन कहा गया है. हिंदू धर्म में ये मान्यता है कि संकट मोचन हनुमान जी की पूजा करने से सभी कष्ट और परेशानियां दूर हो जाती हैं. उनके भक्त को किसी भी तरह की परेशानी का कोई डर नहीं रहता. मंगलवार और शनिवार को हनुमान जी की पूजा का विशेष महत्व है.
हनुमान जी महाराज का केवल नाम लेने मात्र से ही भक्तों के सारे कष्ट दूर हो जाते है. यही कारण है कि संकटमोचन हनुमान बाबा के लिए कहा जाता है.
देखे वीडियो और जाने हनुमान जी के इन 12 नामों का जाप
ऐसी भी मान्यता है कि आज भी धरती पर हनुमान जी मौजूद हैं. यदि कोई भक्त सच्चे मन से उनकी आराधना करता है तो निश्चित रूप से उसकी बिगड़ी बनाते हैं. सामान्य रूप से हनुमान जी की कृपा पाने के लिए आप सुंदरकांड, हनुमान चालीसा आदि भी अगर सच्चे मन से पढ़ें तो वे प्रसन्न होते हैं.
देखे वीडियो और जाने हनुमान जी के इन 12 नामों का जाप
लेकिन अगर आपके जीवन में मंगल ग्रह के अशुभ प्रभावों की वजह से समस्याएं आ रही हैं, भूत प्रेत का साया या टोने टोटके के प्रभाव से परिवार में अनिष्टकारी घटनाएं हो रही हैं तो आप हर मंगलवार और शनिवार के दिन हनुमान जी को चमेली के तेल का चोला चढ़ाएं और उनसे अपनी परेशानियों का अंत करने की प्रार्थना करें. हनुमान जी को चोला अत्यंत प्रिय है, इसलिए चोला चढ़ाने वाले भक्तों की मुराद वे जरूर पूरी करते हैं.