हेमंत शर्मा, रायपुर। तुहंर सरकार, तुहंर द्वार अभियान की आज शुरुआत हुई. महापौर एजाज ढेबर और कांग्रेसी पार्षद वार्डवासियों की समस्या हल करने साइकिल से निकले हैं. मौके पर लोगों की समस्या हल करने की कवायद है. पहले दिन वार्ड दो और तीन पर शिविर लगा है. यहां बगैर आवेदन लिए तत्काल लोगों की समस्या निपटाने की कोशिश होगी. साइकिल रैली निकालने का उद्देश्य सरकारी वाहनों के पहिये रोककर पर्यावरण और सरकारी पैसा बचाना है.
महापौर एजाज ढेबर ने बताया कि 70 वार्ड तक हम पहुंचेंगे. 35 दिन तक सभी लोग अपना सरकारी वाहन छोड़कर साइकिल पर चलेंगे. इसकी पूरी प्लानिंग की गई है. रिक्शा और एलाउंसमेन्ट के माध्यम से तुंहर सरकार, तुंहर द्वार का जगह-जगह प्रचार भी हो रहा है. कल से लोगों की अच्छी भीड़ भी आने लगेगी.