रायपुर। राजधानी के नगर निगम जोन 2 के इंदिरा गाॅधी वार्ड क्रमांक 27 के तहत निवेदिता कन्या शाला परिसर और जोन 7 के तात्यापारा वार्ड क्रमांक 37 के तहत माॅं बम्लेश्वरी मंदिर परिसर में तुहंर सरकार तुहंर द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां दोनों वार्डो में 726 आवेदनों के प्रशासनिक तौर पर यथासंभव त्वरित निदान की शिविर स्थल पर ही कार्रवाई की गई.

महापौर एजाज ढेबर ने तात्यापारा वार्ड के समाधान शिविर में मां बम्लेश्वरी मंदिर समिति की समाधान शिविर में लिखित मांग पर तत्काल स्थल पर ही निगम की महापौर स्वेच्छानुदान जनसंपर्क निधि से 2 लाख रुपए माॅं बम्लेश्वरी मंदिर प्रांगण के सामने जनहित में जनसुविधा के लिए आवश्यकतानुसार विकास सौंदर्यीकरण करवाने स्वीकृत करने की घोषणा की. महापौर ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा रायपुर नगर निगम के 40 शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड डाॅ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत मुख्यमंत्री भूपेष बघेल के निर्देशानुसार बनाए जा रहे है. सभी एपीएल राशन कार्डधारी नागरिकों को राशन कार्ड पर 50 हजार रू. एवं बीपीएल राषन कार्ड धारियों को 5 लाख रू. का स्वास्थ्य बीमा सहजता से प्रदान किया जा रहा है.

जोन 2 एवं जोन 7 के जोन कमिश्नरों ने बताया कि आज नगर पालिक निगम रायपुर के द्वारा तुहंर सरकार तुहंर द्वार कार्यक्रम के आठवें दिन 726 आवेदनों का यथासंभव निदान करने प्रशासनिक कार्रवाई की गई. इसमें 44 नये राशन कार्ड जारी किये गये. 3 डुप्लीकेट राशन कार्ड जारी हुए. 20 राशन कार्ड तत्काल बनाकर दिए गए. 119 नये श्रमिक पंजीयन कार्ड प्रदत्त किए गए. 32 श्रमिक पंजीयन कार्ड देने प्रक्रिया तत्काल प्रारंभ कर दी गई. 2 आवेदनों पर तत्काल नये लाईट लगाये गये. स्वास्थ्य विभाग द्वारा 1 स्थान पर तत्काल नाली सफाई करवाई गई और 5 स्थानों से कचरा उठवाया गया. 1 नया नल कनेक्षन तत्काल दिया गया, जबकि 8 नये नल कनेक्षन देने प्रक्रिया तत्काल प्रारंभ कर दी गई. 3 स्थानों पर नल कनेक्शन में सुधार किया गया, 7 स्थानों पर नल कनेक्षन सुधारने प्रक्रिया तत्काल प्रारंभ की गई. 3 नागरिकों को भवन अनुज्ञा जारी की गई. एनयूएलएम के तहत पीएम स्वनिधि में 40 आवेदन निराकृत किये गये एवं 146 आवेदनों में निराकरण के लिए प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई.

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मोर जमीन मोर मकान में 3 आवेदनों किरायेदार के 33 आवेदनों ऋण आधारित सब्सिडी योजना में 40 आवेदनों पर कार्यवाही के लिए तत्काल प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई. 30 नये आधार कार्ड जारी किये गये. जबकि 15 आधार कार्ड में सुधार आवेदन पर तत्काल शिविर में ही किया गया. स्वास्थ्य बीमा आयुष्मान योजना के तहत 160 आवेदनो का तत्काल स्थल पर निराकरण किया गया. 11 प्रकरणों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत सक्षम स्वीकृति के लिए शिविर स्थल से एमआईसी सदस्य व वार्ड पार्षद सुरेष चन्नावार के आदेषानुसार निगम एमआईसी में सक्षम स्वीकृति लेने प्रेषित करने की कार्यवाही की गई. जोन 2 राजस्व टीम ने शिविर स्थल पर 10 करदाताओं से 114658 रू. राजस्व वसूली की. इस प्रकार कुल 726 प्रकरणों का शिविर स्थल पर तुहंर सरकार तुहंर द्वार कार्यक्रम के तहत आज दोनों वार्डों में तत्काल निराकरण करने यथासंभव कार्यवाही की गई.