Tula Sankranti 2025: 17 अक्टूबर, शुक्रवार को पड़ने वाली तुला संक्रांति इस बार केवल एक खगोलीय घटना नहीं, बल्कि कई राशियों के लिए शुभ योगों के साथ नई दिशा लाने वाली है. सूर्य देव के कन्या राशि से निकलकर शुक्र की राशि तुला में प्रवेश करने से जहां कुछ राशियों को आत्मबल मिलेगा, वहीं कुछ के लिए यह समय विशेष सफलता और धन लाभ लेकर आएगा. इस दिन शुक्ल और शिववास योग का संयोग इसे और भी खास बना रहा है.

Also Read This: 84 साल बाद बनेगा दुर्लभ नवपंचम राजयोग, इन 5 राशियों की चमकेगी किस्मत

Tula Sankranti 2025
Tula Sankranti 2025

किस्मत चमकेगी इन 5 राशियों की (Tula Sankranti 2025)

तुला राशि: सूर्य का आपकी राशि के लग्न भाव में प्रवेश आत्मविश्वास में जबरदस्त वृद्धि करेगा. करियर में नेतृत्व के नए अवसर मिलेंगे और लंबे समय से रुके हुए काम अब गति पकड़ेंगे. मान-सम्मान में बढ़ोतरी होगी और व्यावसायिक जीवन में स्थिरता आएगी.

मिथुन राशि: सूर्य का गोचर आपके लिए अत्यंत शुभ रहेगा. रचनात्मक कार्यों में सफलता मिलेगी. कार्यस्थल पर सम्मान और प्रतिष्ठा बढ़ेगी, जिससे करियर में उन्नति के योग बनेंगे.

वृष राशि: यह समय स्वास्थ्य में सुधार लाएगा और शत्रुओं पर विजय दिलाएगा. नौकरीपेशा लोगों को पदोन्नति या वेतन वृद्धि के संकेत मिल सकते हैं. आय के नए स्रोत खुलेंगे और निवेश से अच्छा लाभ मिलेगा.

सिंह राशि: साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी. छोटे भाई-बहनों से संबंध मधुर होंगे और करियर में आ रही परेशानियां समाप्त होंगी. पुलिस या सेना से जुड़े लोगों को अच्छी खबर मिल सकती है.

धनु राशि: सूर्य का गोचर आय में वृद्धि और सामाजिक मान-सम्मान बढ़ाएगा. बड़े भाई-बहनों का सहयोग मिलेगा. व्यावसायिक जीवन में अचानक लाभ और सफलता के योग हैं.

Also Read This: अघोरी माई की कथा: जिस पाप से जन्मा अहोई अष्टमी व्रत, आज भी मातृत्व का प्रतीक; जानिए पूजा विधि और संकल्प

इन राशियों को बरतनी होगी सावधानी (Tula Sankranti 2025)

मेष राशि: वैवाहिक जीवन और साझेदारी के मामलों में संतुलन बनाए रखना होगा. अहंकार और क्रोध से बचें.

कर्क राशि: पारिवारिक जीवन में उतार-चढ़ाव आ सकते हैं. मानसिक शांति बनाए रखने के लिए प्रयास करें.

वृश्चिक राशि: खर्चों पर नियंत्रण रखना आवश्यक है. कानूनी मामलों में सतर्कता बरतें.

Also Read This: असम की जनसंख्या पर CM हिमंत का बड़ा दावा- हिंदू और मुस्लिम आबादी हुई बराबर, इनको बताया वजह