सत्यपाल सिंह,रायपुर। नगर निगम रायपुर के तुंहर सरकार तुंहर द्वार कार्यक्रम को आज 8 दिन हो गए. इतने दिनों में निगम के अधिकारी-कर्मचारियों ने अलग-अलग वार्डों में 16 शिविर का आयोजन किया. जिसमें 5 हजार 509 आवेदनों का निराकरण किया गया है. महापौर एजाज ढेबर ने दावा किया है कि एक-एक लोगों का रिकॉर्ड निगम के पास है. इस दौरान अवैध वसूली की शिकायत कर तीन कर्मचारियों को निलंबित भी किया गया है.

महापौर एजाज ढेबर बताया कि रायपुर के सभी 10 जोनों और 70 वार्डो में जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुनकर निदान किया जा रहा है. 27 जनवरी से 3 फरवरी तक 8 दिनों में 16 वार्डो में समाधान शिविर का आयोजन किया जा चुका है.उन्होंने बताया कि इन 8 दिनों में 16 वार्डो में तुहंर सरकार तुहंर द्वार के तहत लगाए समाधान शिविरों में 5 हजार 509 आवेदनों का शिविर स्थल पर यथासंभव समाधान किया गया है.

ढेबर ने आगे बताया कि 551 नए राशन कार्ड, 229 डुप्लीकेट राशन कार्ड बनाए गए. 328 राशन कार्ड तत्काल शिविर में बनाकर दिए गए. 826 नये श्रमिक पंजीयन कार्ड जारी किए गए. शिविर में 291 श्रमिक पंजीयन कार्ड, विद्युत विभाग ने 65 आवेदनों पर तत्काल लाईट सुधार कार्य, 74 आवेदनों पर तत्काल नई लाईटे, स्वास्थ्य विभाग ने 61 स्थानों पर नाली/पुलिया सफाई, 75 स्थानों से तत्काल कचरा उठवाया गया. जल विभाग ने 70 आवेदनों में तत्काल नया नल कनेक्षन दिया, जबकि सभी 43 आवेदनों पर नल कनेक्षन में सुधार किया गया.

एनयूएलएम के तहत पीएम स्वनिधि के प्राप्त 470 आवेदनों का निराकरण, 153 वेण्डर कार्ड, लोन आवर्ति निधि बैंक लिंकेज से संबंधित सभी 36 आवेदनों का तत्काल निराकरण, 362 नये आधार कार्ड शिविर में जारी, 158 आवेदनों पर आधार कार्ड में सुधार किया गया. स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 1283 प्रकरणों में तत्काल कार्यावाही की गई. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 181 प्रकरणों पर तत्काल कार्यवाही हुई. लोककर्म विभाग को प्राप्त 43 मांगों पर कार्यवाही तत्काल प्रारंभ कर दी गई. 9 अनुज्ञप्ति लाईसेंस एवं 6 गुमास्ता लाईसेंस तत्काल शिविर में आदी समस्याओं का समाधान किया गया है.