आतुतोष तिवारी, रीवा। राष्ट्रीय राजमार्ग 39 में सीधी-रीवा सीमा पर मोहनिया घाटी में निर्माणाधीन टनल का निर्माण कार्य अपने निर्धारित समय से पहले ही पूरा होने जा रहा है। टनल का लगभग 97 प्रतिशत काम हो गया। सुरंग के अंदर प्रकाश की व्यवस्था, हवा निकासी और सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम चल रहा है। जल्द ही विंध्य की जनता को इसकी सौगात मिलने वाली है। लोकार्पण कार्यक्रम की तैयारी तेज हो गई है।

OMG… मृत व्यक्ति का पीएम के बाद सौंप दिया किसी और का शव, जिसे मृत समझा वो जीवित निकला, परिजनों के उड़े होश

यह टनल रीवा से रांची नेशनल हाइवे में स्थित है। इसका निर्माण होने से सात किलोमीटर की दूरी भी कम हो जाएगी। साथ ही वाहनों को मोहनिया घाटी के घुमावदार मोड़ और चढ़ाई से भी राहत मिलेगी। अभी घाटी में वाहनों को गुजरने में 30 मिनट का समय लग जाता है। टनल की शुरुआत हो जाने पर 5 मिनट में ही मोहनिया पहाड़ की दूरी तय हो जाएगी।

रेलवे का गजब कारनामा: ट्रैक के बीचोबीच लगा दिया इलेक्ट्रिक पोल, जमकर हो रही किरकिरी

निर्माण के लिए मार्च 2023 तक निर्धारित था समय

मोहनिया घाटी में टनल और बायपास निर्माण के लिए मार्च 2023 तक का समय निर्धारित किया गया है। लेकिन अपने समय से 8 महीने पहले ही टनल का मुख्य काम पूरा हो जाने पर देश के केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मोहनिया घाटी टनल प्रगति की सराहना की है। मोहनिया घाटी टनल की खासियत यह है कि 2.29 किलोमीटर लंबी टनल में अप व डाउन दिशा में टू लेन की सड़क है। 6 स्थानों पर आपस में टनल जुड़ी है। ताकि कभी कहीं पर जाम की स्थिति निर्मित होने पर यातायात डायवर्ट किया जा सके।

फ्रॉड! व्यापारी के साथ हुआ खेला, उसके नाम से किसी और ने लिया 10 करोड़ का लोन, एसपी से की शिकायत

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus