Turkman Gate Violence: तुर्कमान गेट हिंसा मामले में आरोपियों की पहली तस्वीर आई सामने, जॉइंट सीपी बोले- घटनास्थल पर मौजूद थे सपा सांसद, आधी रात हुई उपद्रव की बताई पूरी कहानी
Turkman Gate Violence: दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके में हिंसा मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पांचों आरोपियों की पहचान हो चुकी है. आरोपियों की तस्वीर सामने आई है. कासिफ, कैफ, अरीब, अदनान और समीर को पुलिस ने पथवार के आरोप में गिरफ्तार किया है. अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और आगे की जांच जारी है. उपद्रवी कैमरे में कैद हो गए. पुलिस बाकियों की तलाश कर रही है.
तुर्कमान गेट हिंसा मामले में सपा सांसद मोहिबुल्लाह नदवी की मौजूदगी पर दिल्ली पुलिस ने पहला बयान दिया है. ज्वाइंट सीपी मधुर वर्मा ने सांसद की मौजूदगी की पुष्टि की है. दिल्ली में फैज-ए-इलाही मस्जिद के बाहर अवैध कब्जे पर बुलडोजर एक्शन के दौरान बवाल हो गया था.
#WATCH | Delhi: On anti-encroachment demolition drive by MCD near Faiz-e-Elahi Masjid, Turkman Gate, Jt CP (Central Range), Madhur Verma says, "Delhi Police have registered a case under sec 121, 123, 221 of BNS, sec 3 of Prevention of Damage to Public Property Act and sec 191… pic.twitter.com/gVoykoWnqy
जॉइंट CP (सेंट्रल रेंज), मधुर वर्मा ने कहा शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि वह वहां मौजूद थे, लेकिन जब तोड़फोड़ शुरू हुई, तब तक वह चले गए थे. इसकी जांच की जा रही है. अगर कुछ सामने आता है, तो कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा वर्मा ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने कल रात तुर्कमान गेट पर हुई पत्थरबाज़ी की घटना के संबंध में BNS की धारा 121, 123, 221, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान से बचाने वाले अधिनियम की धारा 3 और धारा 191 (दंगा) के तहत मामला दर्ज किया है. मौके से पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
बताते चले कि इस मामले में पुलिस ने करीब 15 लोगों को हिरासत में लिया है. इन सभी से पूछताछ जारी है. पुलिस का कहना है कि पूछताछ के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने यह भी कहा, ‘सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो आए हैं और हमारी टीम ने भी कुछ वीडियो देखे हैं जिनमें गुंडों को उकसाने की कोशिश की जा रही है. उन्हें (वीडियो पोस्ट करने वालों को) जांच के हिस्से के तौर पर बुलाया जाएगा और पूछताछ की जाएगी. अगर किसी की भूमिका किसी साजिश में साबित होती है, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
जॉइंट CP (सेंट्रल रेंज), मधुर वर्मा ने बताया कि मामले की जांच स्पेशल स्टाफ इंस्पेक्टर कर रहे हैं. दिल्ली पुलिस कर्मियों द्वारा पहने गए बॉडी-बोर्न कैमरों और मौके की वीडियोग्राफी की मदद से और सबूत इकट्ठा किए जा रहे हैं. उसी आधार पर आगे की जांच की जाएगी.
बता दें कि तुर्कमान गेट हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन जारी है। मामले में कार्रवाई करते हुए दिल्ली पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की 7 विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। इसके साथ ही अभी तक कम से कम 15 लोग हिरासत में लिया है। कुछ आरोपियों के नाम भी सामने आए हैं। घटना में 100 से 150 पत्थरबाजों की संख्या सामने आई है।