इमरान खान, खंडवा। कहते हैं जब प्यार होता है तो दूरियां और सरहदों का दायरा भी खत्म हो जाता है। ऐसा ही कुछ मध्य प्रदेश के खंडवा में देखने को मिला। जहां दूल्हा देसी तो दुल्हन विदेशी है। इस अनोखी शादी की काफी चर्चा हो रही है।

हल्दी, मेहंदी, मंडप और सात फेरों की भारतीय संस्कृति में रमी विदेशी दुल्हन ने देसी अंदाज में नमस्ते और राम-राम के अभिवादन के साथ आई लव इंडिया कहकर शादी के बंधन में बंधी। खंडवा में हुई इस शादी में शामिल विदेशी मेहमान भी भारतीय परंपराओं और संस्कृति के रंग में नजर आए। हल्दी की रस्म के दौरान सभी ने पीले रंग के कपड़े पहने, शादी के दिन भी सभी इंडियन स्टाइल में नजर आए।

MP में एक शादी ऐसी भी… घोड़ी पर सवार हुई किसान की बेटी, DJ की धुन पर जमकर थिरके परिजन, जानें अनोखी मैरिज की रोचक स्टोरी

ऐसे शुरू हुई दोनों की लव स्टोरी

खंडवा के सारंग शुक्ला के साथ पोलैंड की पॉलिना ने सात फेरे लिए हैं। ये दोनों यूके के एडिनबरा में पढ़ाई के दौरान मिले थे, फिर यहीं से दोनों की लव स्टोरी शुरू हुई। सारंग और पॉलिना की दोस्ती बढ़ी, फिर दो दिल एक दूसरे को पसंद करने लगे, दोनों ने शादी करने का फैसला किया। फिर दोनों परिवार की सहमति से सात जन्मों के बंधन में बंध गए।

बारात में घुसी बेकाबू कार: बारातियों को टक्कर मारते हुए बिजली के खंभे से टकराई, आधा दर्जन से अधिक लोग घायल

सारंग बताते है कि, वे सॉफ्टवेयर डिजाइनर है। लॉकडाउन में मास्टर्स की डिग्री का ख्याल आया और मैं एडिनबरा पहुंच गया। वहीं पॉलिना से मुलाकात हुई, सारंग ने बताया कि एक ही यूनिवर्सिटी होने से हमारी नजरें मिली और दिलों के तार जुड़ गए। परिवार को बताया तो सभी राजी हो गए खंडवा में भारतीय संस्कृति और हिंदू रीति रिवाज से शादी की, सारंग और पॉलिना की शादी खंडवा में एक रिसोर्ट से हुई। यहां विदेशी दुल्हन पॉलिना को हल्दी और मेहंदी लगी। मंडप में सारंग ने मंगलसूत्र पहनाया और मांग भरी। सात फेरों के साथ पॉलिना यहां सारंग के साथ सात जन्मों के बंधन में बंधी। पॉलिना के मम्मी, पापा, भाई, बुआ और कैनेडा के दोस्त भी शादी में शामिल होने खंडवा आए।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m