दिल्ली। देश की अग्रणी वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर्स ने अपनी सुपरहिट बाइक अपाचे को नए रंग रूप में बाजार में लांच किया।
टीवीएस मोटर कंपनी ने बुधवार को अपनी नई 2021 TVS अपाचे आरटीआर 160 मोटरसाइकिल लॉन्च की। यह मोटरसाइकल रेसिंग कॉन्सेप्ट पर खरी उतरते हुए अपने सेगमेंट में ज्यादा पावर और टॉर्क देती है और राइडर्स की सभी जरूरतों को पूरा करने का दावा करती है। नई अपाचे को कार्बन फाइबर पैटर्न से लैस नई ड्यूल टोन सीट और एलईडी हैडलैंप के साथ बाजार में उतारा गया है। ये इस गाड़ी को प्रीमियम लुक देते हैं। टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4V को एडवांस्ड 160 सीसी इंजन, सिंगल सिलेंडर और फोर वाल्व, ऑयलकूल्ड इंजन के साथ बाजार में पेश किया गया है।
सिंगल-सिलेंडर इंजन के साथ बाइक में फाइव स्पीड सुपर स्लिक गियरबॉक्स दिया गया है। जो राइडिंग के अनुभव को बेहतरीन बनाता है। मोटरसाइकिल को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। बाइक के डिस्क वेरिएंट की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 110,320 रुपये और ड्रम वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 107,270 रुपये है। कंपनी ने नई मोटरसाइकिल को रेसिंग रैड, नाईट ब्लैक और व्हाइट में उतारा है। इसमें किए गए कास्मेटिक चेंज से बाइक और भी खूबसूरत बन पड़ी है।