TVS Motor Q2 Results 2024: ऑटोमोबाइल कंपनी टीवीएस मोटर्स ने वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में 560.49 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ (समेकित शुद्ध लाभ) दर्ज किया है. सालाना आधार पर इसमें 45.07% की बढ़ोतरी हुई है. एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी को 386.34 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था.

जुलाई-सितंबर तिमाही में टीवीएस मोटर्स का समेकित परिचालन राजस्व सालाना आधार पर 13.78% बढ़कर 11,301.68 करोड़ रुपये हो गया. एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का राजस्व 9,932.82 करोड़ रुपये था. वस्तुओं और सेवाओं को बेचने से प्राप्त राशि को राजस्व कहा जाता है.

कुल आय 14% बढ़कर 11,334 करोड़ रुपये हो गई

दूसरी तिमाही में कुल आय की बात करें तो टीवीएस मोटर्स ने 11333.99 करोड़ रुपये कमाए हैं. सालाना आधार पर इसमें 13.52% की बढ़ोतरी हुई है. वित्त वर्ष 2023-24 की इसी तिमाही में कंपनी ने कुल 9,983.75 करोड़ रुपये कमाए थे.

TVS Motor Q2 Results 2024: दूसरी तिमाही में TVS ने बेचे 12.30 लाख वाहन

चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (Q2FY25) में TVS मोटर्स ने कुल 12.30 लाख वाहन बेचे हैं. सालाना आधार पर कंपनी की बिक्री में 14% की बढ़ोतरी हुई है.

इसके अलावा इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में सालाना आधार पर 31% की बढ़ोतरी हुई है और यह 75,000 यूनिट पर पहुंच गई है. वित्त वर्ष 2023-24 में TVS मोटर्स की कुल बिक्री 41.91 लाख वाहन रही.

इस साल TVS मोटर्स के शेयर में 45% की तेजी

नतीजों के बाद आज (शुक्रवार, 23 अक्टूबर) TVS मोटर्स का शेयर 3.18% की गिरावट के साथ 2,577 रुपये पर बंद हुआ. कंपनी के शेयर ने पिछले 5 दिनों में 3.87% और एक महीने में 9.39% का निगेटिव रिटर्न दिया है.

वहीं, पिछले 6 महीनों में यह 31.99% और एक साल में 62.62% चढ़ा है. इस साल यानी 1 जनवरी 2024 से अब तक TVS मोटर्स के शेयर ने 27.68% का रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट-कैप 1.22 लाख करोड़ रुपए है.