लखनऊ. उत्तर प्रदेश में सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान के बाद रामचरितमानस पर बवाल रुकने का नाम नहीं ले रहा है. लखनऊ में समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर एक के बाद एक बैनर नेताओं के द्वारा लगाए जा रहें हैं. समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर एक और होर्डिंग लगाई गई है.

पूनम मौर्या की तरफ से लगी होर्डिंग में लिखा गया है ”अधम ते अधम अति नारी” अर्थात जो नीच से भी नीच है, स्त्रियां उनमें भी अत्यन्त अधम है धर्म ग्रन्थों की आड़ मे ताड़न का अपमान भारत की नारी नहीं सहेंगी. समाजवादी पार्टी की पूर्व प्रदेश सचिव पिछड़ा वर्ग पूनम मौर्या की तरफ से समाजवादी पार्टी कार्यालय पर लगे पोस्टर में अपने नाम के आगे शूद्र भी लिखा गया है. पोस्टर में लिखा गया है कि “तुलसी दास तेरा ताड़ना बाण भीम की बेटियां नही सहेंगी.”

इसे भी पढ़ें – Budget 2023 : स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा- बजट में महिलाओं, दलित, पिछड़ों के लिए कोई प्रावधान नहीं…

बता दें कि सपा एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य, सपा विधायक डॉ. आरके वर्मा और सपा नेता लालजी पटेल ने रामचरितमानस को भेदभाव वाला ग्रंथ बताया है. स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि, इंडियंस आर डाग कहकर अंग्रेजों ने जो अपमानव बदसलूकी ट्रेन में गांधी जी से किया था. उसी प्रकार धर्म की आड़ में जो अपमानजनक टिप्पणी महिलाओं व शुद्र समाज को की जाती है. उसका दर्द भी महिलाएं और शुद्र समाज ही समझता है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक