नोएडा. Twin Tower गिराने का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. इसे गिराने में 17 करोड़ खर्च हो रहे हैं और इस खर्च को भी बिल्डर ही उठाएगा. महज 9 सेकंड में ट्विन टावर जमींदोज हो जाएगा. जिस जगह ये ट्विन टावर बना हुआ है, उस जगह की कीमत मौजूदा समय में 10 हजार रुपए प्रति वर्ग फीट है. मतलब ट्विन टावर की कीमत अभी के हिसाब से 1 हजार करोड़ से भी ज्यादा है. लेकिन विवाद के चलते अगर ट्विन टावर की वैल्यू की बात करें तो करीब 800 करोड़ ट्विन टावर की कीमत लगाई गई है. इसे बनाने में 250 से 300 करोड़ के बीच खर्च हुआ था.

नेशनल बिल्डिंग कोड को ताक पर रख कर ट्विन टावर का निर्माण हुआ था. रातों रात बिल्डिंग बायलॉज में बदलाव किया गया था. इसीलिए भ्रष्टाचार की गई इमारत इतनी तेजी से इतनी ऊंची खड़ी हो गई. 2014 में हाई कोर्ट ने इसे अवैध घोषित किया था. इसे गिराने के भी आदेश दिए गए थे. लेकिन बाद में मामला सुप्रीम कोर्ट चला गया.

इसे भी पढ़ें – ट्विन टॉवर को गिराने पर रोक लगाने की मांग, सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर, अस्पताल में तब्दील करने की मांग

40 परसेंट लोग खाली कर चुके हैं मकान, पास की दो सोसाइटी में रहेंगे 400 लोग

बता दें कि सुपरटेक के एमरोल्ड सोसाइटी से अब तक 40 परसेंट लोग अपना मकान खाली कर चुके हैं. पास की ही बनी दो सोसाइटी, एक पाश्र्वनाथ दूसरी सिल्वर सिटी में लोगों के रहने का इंतजाम किया गया है. साथ ही उनके खाने-पीने का भी इंतजाम किया गया है. एमरोल्ड कोर्ट के निवासियों से मिली जानकारी के मुताबिक पाश्र्वनाथ और सिल्वर सिटी सोसाइटी में बने क्लब हाउस और गेस्ट हाउस में 200-200 लोगों के रहने और खाने-पीने का इंतजाम सोसायटी के लोगों ने किया है. लोग सुबह 7:00 बजे इन सोसाइटीज में पहुंच जाएंगे और फिर शाम तक यही रहेंगे. लोगो ने अपना कीमती और जरूरत का सामान पैक कर लिया है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक