एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) और काजोल (Kajol) के टॉक शो ‘टू मच विथ काजोल एंड ट्विंकल’ (Two Much With Kajol and Twinkle) के अपकमिंग एपिसोड में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) नजर आने वाले हैं. इस एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो सामने आया है.

ट्विंकल और अक्षय ने खोला शादी से जुड़ा राज
बता दें कि सामने आए टॉक शो के प्रोमो में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) को मस्ती भरे अंदाज में देखा जा सकता है. सामने आए शो के प्रोमो में ही काजोल (Kajol) कहती हैं, ‘अक्षय से तुम्हारी शादी होगी, यह भविष्यवाणी एक एस्ट्रोलॉजर ने की थी?’ इस पर अक्षय कहते हैं, ‘वो एस्ट्रोलॉजर ट्विंकल से जुड़ा था, तो इस बारे में वह बताएगी?’ बात में इस बात को लेकर दोनों के बीच नोक-झाेंक देखने को मिलता है.
Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …
काजोल ने सैफ को कहा असली हीरो
प्रोमो में आगे सैफ अली खान (Saif Ali Khan) अपने साथ जनवरी महीने में हुए हमले का जिक्र करते हुए कहते हैं- ‘हर जगह खून फैला हुआ था. मुझे याद है कि तैमूर मेरी तरफ देखकर पूछ रहा था, ‘पापा आप मरने वाले हो?’ मैंने कहा, नहीं, मुझे नहीं लगता.’ यह सुनकर काजोल (Kajol) इमोशनल हो गईं. वह सैफ के गले लगकर बोलीं, ‘तुम असली हीरो हो.’
Read More – Bigg Boss 19 : वीकेंड के वार में Farah Khan ने लगाई Kunika की क्लास, एक्ट्रेस को कहा कंट्रोल फ्रीक …
दोनों ने कई फिल्मों में साथ किया अभिनय
बता दें कि साल 1990 में आई फिल्म ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ के अलावा अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने कई फिल्मों में साथ अभिनय कर चुके हैं. जिसमें ‘ये दिल्लगी, ‘आरजू’ और ‘टशन’ जैसी फिल्में इस लिस्ट में शामिल हैं. दोनों एक फिल्म ‘हैवान’ भी साथ कर रहे हैं, इन दोनों इस फिल्म की शूटिंग चल रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक