मुंबई. बॉलीवुड के लीजेंड एक्टर Rajesh Khanna की बेटी Twinkle Khanna भी सफल एक्ट्रेसेस में से एक हैं. वहीं, Twinkle Khanna ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने शादी से जुड़ी कुछ बातों का खुलासा किया है. Twinkle ने बताया कि उनकी शादी को लेकर पापा के सामने ज्योतिष ने भविष्यवाणी की थी जो सच भी हुई. वो ये थी कि Twinkle Khanna की शादी Akshay Kumar से होगी. Twinkle ने बताया कि तबतक वह एक्टर को जानती तक नहीं थीं.
Twinkle Khanna अपनी वेबसाइट के लिए Jacky Shroff का इंटरव्यू ले रही थीं. उसी दौरान ट्विंकल ने बताया कि उनके पिता Rajesh Khanna के पास एक ज्योतिष था, जिन्होनें उनके पापा से कहा था कि आपकी बेटी Akshay Kumar से शादी करेगी.
इसे भी पढ़ें – 56 साल के हुए बॉलीवुड के दबंग खान, सलमान से जुड़ी कुछ रोचक बातें जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान …
वहीं, ट्विंकल ने किस्सा शेयर करते हुए बताया कि ‘वह विश्वास नहीं करती थीं लेकिन मेरे पापा मुझे चीजें बताते थे. वह ज्योतिष नहीं थे, उनके पास एक ज्योतिष था.’ ट्विंकल ने बताया कि वह उनसे मिलने आते थे, ज्योतिषी ने पापा को ये कहा था और उन्होनें मुझसे कहा, तुम अक्षय कुमार से शादी करोगी, तब उन्होंने पूछा था, कौन? उन्होंने कहा, तुम अक्षय से शादी करोगी. ट्विंकल ने साथ ही कहा, ‘उन्हें जानती भी नहीं थीं.’
इसे भी पढ़ें – शानदार कमाई कर रही Ranveer singh की फिल्म ’83’, देश के साथ-साथ विदेश में भी कर रहा बंपर बिजनेस …
बता दें कि Twinkle Khanna ने किस्सा शेयर करते हुए यह भी बताया कि अक्षय से शादी के बाद Rajesh Khanna उसी ज्योतिषी के घर ट्विंकल के साथ गए थे. ट्विंकल ने बताया कि वह तब अपने करियर के बारे में जानने को लेकर उत्सुक थीं. ट्विंकल ने बताया कि उन्हें ज्योतिष ने कहा था कि वह लेखिका बनेंगी. ट्विंकल ने कहा कि तब मुझे लगा यह इंसान मुझे पका रहा है और अब देखो… Twinkle Khanna और Akshay Kumar की 2001 में शादी हुई थी, दोनों के दो बच्चे हैं.
- छत्तीसगढ़ कीखबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक