राकेश चतुर्वेदी,भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा बजट सत्र (MP Assembly session) के पांचवें दिन अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव मामले (no-confidence motion) में नया मोड आ गया है। कांग्रेस (Congress) द्वारा अविश्वास प्रस्ताव पर अध्यक्ष ने कहा कि मुझे इस संबंध में कोई पत्र या नोटिस नहीं मिला है। वहीं सदन की कार्यवाही आज भी कुछ देर के लिए स्थगित कर दी गई। नेता प्रतिपक्ष (Leader of Opposition) गोविंद सिंह ने विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ उनके ऑफिस (Office) में अविश्वास प्रस्ताव देने की बात कही।
बता दें कि बजट सत्र में पूर्व मंत्री जीतू पटवारी (patwari) के निलंबन मामले को लेकर कांग्रेस विस अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की बात कही थी। कांग्रेस ने जीतू पटवारी के मामले में न्याय नहीं करने का विस अध्यक्ष गिरीश गौतम पर आरोप लगाया है। पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा ने कहा हम सब नियम प्रक्रिया जानते हैं। ये बहुत दुर्भाग्य होता है जब अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जाता है। नियम प्रक्रिया की बात अलग है। लेकिन नैतिकता के आधार पर आपको अध्यक्ष का काम नहीं करना चाहिए।
अविश्वास प्रस्ताव पर संसदीय कार्यमंत्री का बड़ा बयान सामने आया है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रस्ताव में पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ के हस्ताक्षर नहीं है। इससे ऐसा लगता है कि कांग्रेस में आधे इधर आधे उधर है। प्रस्ताव पर कांग्रेस के आधे विधायकों के हस्ताक्षर हैं। कहा कि सिर्फ 48 विधायकों के हस्ताक्षर हैं। विधायकों के आधे हस्ताक्षर है। कांग्रेस के पास से 95 विधायक में से 48 ने अविश्वास प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किए हैं। मिश्रा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस का विश्वास गुटबाजी और फूट में बदल कर रह गया है। कल से लेकर आज तक कांग्रेस अविश्वास प्रस्ताव की तैयारी ही नहीं कर पायी। विधानसभा में मीडिया पर पाबंदी लगा दी। गैलरी और अध्यक्ष कक्ष में जाने से पत्रकारों को रोका। विरोध के बाद परमिशन दी गई।
Read More: MP विस में टैबलेट पर बवालः नेता प्रतिपक्ष ने लौटाया Tablet, कहा- डाटा चोरी का डर, मंत्री भार्गव बोले- विपक्ष मतलब नहीं समझ पाए, MLA पाठक ने कहा- सीमेंट फैक्ट्री में अन्य राज्य के अपराधी कर रहे काम
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक