नई दिल्ली. ट्वीटर यूजर्स को रविवार को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इस दिन देश में करीब शाम 7 बजे ट्वीटर ठप होने सूचना दी गई. सोशल मीडिया पर #TwitterDown हो रहा ट्रेंड हो रहा है. लोग एलन मस्क की टीम पर सवाल उठा रहे हैं.

ट्विटर जैसी साइटों के संचालन पर नजर रहने वाले पोर्टल डाउनडिटेक्टर ने बताया कि भारत में शाम 7 बजे 2,838 यूजर्स ने ट्विटर के सही से काम ना करने की शिकायत की. कई यूजर्स के टाइमलाइन बिल्कुल खाली हो गए, तो कईयों की टाइमलाइन रिफ्रेश ही नहीं हुई. इन सबके अलावा कई यूजर्स के ट्विटर अकाउंट ने काम करना ही बंद कर दिया, तो कुछ यूजर्स ने बताया कि उनके ट्वीट्स भी डिलीट हो गए हैं.

इसे भी पढ़ें – पोस्ट के Character Limit को 280 से 1000 कर सकता है Twitter, एलन मस्क ने दिए संकेत

यह घटना ऐसे समय में सामने आई है, जबकि कुछ ही समय पहले ट्विटर के मालिक एलन मस्क एक ट्वीट साझा करते हुए कहा था, ‘बॉट्स कल एक आश्चर्य के लिए हैं. कई यूजर्स ने कमेंट किया कि ट्विटर ऐप केवल एंड्रायड हैंडसेट पर डाउन था. वहीं, कुछ ने दावा किया कि ऐप कुछ नेटवर्क पर काम कर रहा था और कुछ अन्य पर डाउन था.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक