भारत में ट्विटर यूजर्स के एक खुशखबरी है. ट्विटर ने अपनी ब्लू सर्विस गुरुवार को भारत में लॉन्च कर दी. एंड्रॉयड और IOS वाले मोबाइल यूजर्स को ब्लू सब्सक्रिप्शन के लिए 900 रुपए प्रति महीना चुकाना होंगे. वेब यूजर्स को ब्लू सब्सक्रिप्शन 650 रुपए में मिलेगा. अगर वेब यूजर सालाना सब्सक्रिप्शन लेता है तो उसे डिस्काउंट मिलेगा. 7,800 की जगह 6,800 रुपए चुकाने होंगे. एनुअल सब्सक्रिप्शन प्लान मोबाइल यूजर्स के लिए नहीं है.

ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन सेवा भारत के अलावा अमेरिका, कनाडा, UK, सऊदी अरब, फ्रांस, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, जापान, इटली, पुर्तगाल, स्पेन, इंडोनेशिया और ब्राजील में उपलब्ध है. Read More – बच्चों को इस तरह सीखाएं किचन के ये छोटे-छोटे काम, साथ ही बनाएं उन्हें सेल्फ डिपेंडेंट …

ट्विटर ब्लू कैसे सब्सक्राइब करें?

ट्विटर ब्लू को सब्सक्राइब करने के लिए सबसे पहले अपने ट्विटर ऐप पर जाएं और प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करके ट्विटर ब्लू विकल्प चुनें. अब अपने सुविधानुसार सालाना या मासिक प्लान का चयन करें और भुगतान करें. ध्यान दें, टि्वटर ब्लू को सब्सक्राइब करने के लिए आपको अनिवार्य तौर पर अपने फोन नंबर का वेरिफिकेशन करवाना होगा. केवल 90 दिनों से अधिक पहले बनाए गए ट्विटर अकाउंट ट्विटर ब्लू के लिए साइन-अप कर सकते हैं. Read More – Sidharth Malhotra और Kiara Advani की हो गई परमानेंट बुकिंग, शादी के बाद रोमांस में डूबा दिखा नया जोड़ा …

ट्विटर ब्लू के फायदे

ट्विटर ब्लू सेवा के तहत यूजर्स को प्रोफाइल पर ब्लू बैज के साथ ब्लू सदस्यों द्वारा किए गए ट्वीट को प्राथमिकता दी जाती है. इसके साथ ही ब्लू यूजर्स को प्लेटफार्म पर सामान्य यूजर्स के अपेक्षा कम विज्ञापन देखने पड़ते हैं. इसके अतिरिक्त, यूजर्स फुल-HD रेजोल्यूशन में वीडियो भी शेयर कर सकते हैं. ट्विटर ब्लू यूजर्स को 4,000 अक्षरों तक ट्वीट करने की सुविधा भी देती है, लेकिन फिलहाल यह सुविधा केवल अमेरिका में उपलब्ध है.