ट्विटर (Twitter) ने बीती रात भारत में बड़ा एक्शन लिया है. ट्विटर ने अनपेड अकाउंट से भारी संख्या में राष्ट्रीय स्तर के नेताओं समेत अभिनेताओं और बड़ी हस्तियों के ब्लू टिक (Blue Tick) स्टेटस हटा दिए हैं. इनमें राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, अभिनेता अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सचिन तेंदुलकर समेत कई बड़ी हस्तियों के ब्लू टिक (Blue Tick) हटा दिए हैं.

बता दें कि ट्विटर (Twitter) ने अपनी घोषणा के मुताबिक उन लोगों का ब्लू टिक हटाया है जिन लोगों ने ब्लू प्लान के लिए भुगतान नहीं किया है. ट्विटर के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने इसका ऐलान पहले ही कर दिया था. उन्होंने कहा था कि 20 अप्रैल 2023 के बाद से उन अकाउंट्स से ब्लू टिक हटा दिए जाएंगे, जिन्होंने पेड सब्सक्रिप्शन अभी तक नहीं लिया है. उन्होंने कहा था कि यदि ब्लू टिक चाहिए तो इसके लिए मंथली चार्ज (Blue tick monthly charge) देना पड़ेगा. मंथली चार्ज नहीं लेने वाले लोगों का ब्लू टिक हटा दिया जाएगा.

ट्विटर का ब्लू टिक मार्क सालों से स्टेटस सिम्बल रहा है. आम लोगों में ब्लू टिक वाले लोगों को एक अलग नजरिए से देखा जाता है. साथ ही ये भी माना जाता है कि जिन लोगों के पास ब्लू टिक है उनकी प्रामाणिकता पर किसी भी तरह के संशय की बात नहीं होती. लेकिन ट्विटर के सीईओ एलन मस्क ने अब ब्लू टिक के लिए बिना मंथली पेमेंट के जारी रखने की परंपरा को खत्म कर दिया है.

ट्विटर ब्लू के तहत ब्लू टिक के लिए यूजर्स को हर महीने एक तय राशि देनी होती है. भारत में इसके सब्सक्रिप्शन की सुविधा कुछ समय पहले ही लॉन्च हुई है. कंपनी के मुताबिक भारत में मोबाइल में ट्विटर ब्लू के लिए हर महीने 900 रुपये और वेब वर्जन के लिए 650 रुपये की कीमत तय की गई है.