नई दिल्ली। माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने उपराष्ट्रपति एम. वैंकेया नायडू के ट्विटर अकाउंट को अनवेरिफाइड मानते हुए उससे ‘ब्लू टिक’ हटा दिया है. उपराष्ट्रपति के अकाउंट से ब्लू टिक हटाए जाने पर लोग का गुस्सा फूट पड़ा, जिसे देखते हुए ट्विटर ने चंद घंटों में ही ‘ब्लू टिक’ बहाल कर दिया.
भाजपा नेता सुरेश नाखुआ ने इसे सीधे-सीधे भारतीय संविधान पर हमला करार दे दिया. हालांकि, कई यूजर्स का मानना है कि लंबे समय से अकाउंट के सक्रिय नहीं होने की वजह से हो सकता है उसे अनवेरिफाइड कर दिया हो. बहरहाल, जो भी हो ट्विटर की तरफ से बिना कोई कारण बताए उपराष्ट्रपति के एकाउंड से ब्लू टिक हटाए जाने से सरकार और सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर के बीच जारी टकराव और बढ़ सकता है.
बवाल मचने के बाद दी सफाई
उप राष्ट्रपति एम वैंकैया नायडू के ट्वीटर अकाउंट से ‘ब्लू टिक’ हटाए जाने पर सोशल मीडिया पर बवाल मचने के बाद ट्विटर ने सफाई देते हुए कहा कि बहुत दिनों से अकाउंट के एक्टिव नहीं होने की वजह से ‘ब्लू टिक’ हटाया गया है.
इसे भी पढ़ें : रायपुरः 3 बच्चों का पिता Snap Chat में करता था चेटिंग, पत्नी ने मना किया तो…
ट्विटर और केंद्र सरकार के जारी है विवाद
बता दें कि सरकार की नई गाइडलाइन के बीच ट्विटर और सरकार के बीच हालिया दिनों में विवाद बढ़ा है. नई गाइडलाइन को अभी तक ट्विटर ने अपनी रजामंदी नहीं दी है. कुछ दिन पहले ही कंटेंट फिल्टरिंग को लेकर दिल्ली पुलिस ने ट्विटर इंडिया के दिल्ली और गुरुग्राम के दफ्तर पर छापेमारी की थी.
इसे भी पढ़ें : आलेखः अब फिर से होगी गांवों में हरियाली…