रायपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भाजपा के “मेरा बूथ सबसे मजबूत” कार्यक्रम शुरु किये जाने को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने तीखा हमला बोला है. भूपेश बघेल ने पीएम मोदी के ऊपर निशाना साधते हुए इसे सबसे खतरनाक बताया है. उन्होंने ट्वीट किया, “सबसे खतरनाक होता है — जब सरहद पार दुश्मन की कैद में हो वीर सपूत और चौकीदार व्यस्त रहे करने में बूथ मजबूत”


इस ट्वीट से बौखलाई भाजपा ने भी सीएम भूपेश बघेल के ऊपर हमला बोला. भाजपा ने सीएम बघेल के रिट्वीट करते हुए कहा, “ख़त्म करो कांग्रेस का खेल ना-पाक ज़ुबान बोल रहे अप्रिय कांग्रेस, देश बाँट दिया अब और क्या-क्या बाँटोगे? लानत है.”


आपको बता दें भाजपा के बूथ कार्यक्रम को लेकर पीएम नरेन्द्र मोदी पर बसपा सुप्रीमो मायावती समेत कई नेताओं ने निशाना साधा था और उन्हें देश के हालात याद दिलाते हुए इस राजनैतिक कार्यक्रम को रद्द करने की नसीहत दी थी. उसके बावजूद मोदी ने भारत-पाक में चल रहे तनातनी के बीच इस कार्यक्रम में शिरकर की.

यह भी पढ़ें

भारत-पाक तनाव के बीच मोदी ने की भाजपा के ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम की शुरुआत, कहा- बूथ कार्यकर्ता 10 परिवारों से घनिष्ठ संबंध बनाएं और वोटर्स को बूथ तक लेकर आएं