रायपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भाजपा के “मेरा बूथ सबसे मजबूत” कार्यक्रम शुरु किये जाने को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने तीखा हमला बोला है. भूपेश बघेल ने पीएम मोदी के ऊपर निशाना साधते हुए इसे सबसे खतरनाक बताया है. उन्होंने ट्वीट किया, “सबसे खतरनाक होता है — जब सरहद पार दुश्मन की कैद में हो वीर सपूत और चौकीदार व्यस्त रहे करने में बूथ मजबूत”
सबसे खतरनाक होता है —
जब सरहद पार दुश्मन की कैद में हो वीर सपूत
और चौकीदार व्यस्त रहे करने में बूथ मजबूत।#MeraJawanSabseMajboot— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) February 28, 2019
इस ट्वीट से बौखलाई भाजपा ने भी सीएम भूपेश बघेल के ऊपर हमला बोला. भाजपा ने सीएम बघेल के रिट्वीट करते हुए कहा, “ख़त्म करो कांग्रेस का खेल ना-पाक ज़ुबान बोल रहे @bhupeshbaghel अप्रिय कांग्रेस, देश बाँट दिया अब और क्या-क्या बाँटोगे? लानत है.”
ख़त्म करो कांग्रेस का खेल
ना-पाक ज़ुबान बोल रहे @bhupeshbaghelअप्रिय कांग्रेस, देश बाँट दिया अब और क्या-क्या बाँटोगे? लानत है। https://t.co/MyIYVDMUEr
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) February 28, 2019
आपको बता दें भाजपा के बूथ कार्यक्रम को लेकर पीएम नरेन्द्र मोदी पर बसपा सुप्रीमो मायावती समेत कई नेताओं ने निशाना साधा था और उन्हें देश के हालात याद दिलाते हुए इस राजनैतिक कार्यक्रम को रद्द करने की नसीहत दी थी. उसके बावजूद मोदी ने भारत-पाक में चल रहे तनातनी के बीच इस कार्यक्रम में शिरकर की.