रायपुर. असत्य पर सत्य के विजय का पर्व विजयदशमी के अवसर पर छत्तीसगढ़ भाजपा ने अटल अस्थि कलश पर उठे विवाद पर ट्वीट कर कांग्रेस के हर झूठ का करारा जवाब देकर सत्यमेव जयते की शुरुआत करने की बात कही है. साथ ही इस ट्वीट में पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल, टीएस सिंहदेव के साथ कांग्रेस को भी टैग कर दिया है.
छग भाजपा ने ट्विटर पर कांग्रेस के झूठ का भंडाफोड़ श्रृंखला शुरू करते हुए पार्ट-1 में अटल अस्थि कलश को लेकर हुए विवाद पर कहा कि अटल जी और छत्तीसगढ़ की पवित्र माटी को झूठ बोलकर अपमानित करने वाले कांग्रेसियों के भंडाफोड़ से कर रहे हैं। झूठे के मुंह पर कालिख पुतना तय है।
असत्य पर सत्य की जीत को याद कर हम संकल्प लेते हैं कि कांग्रेस के हर झूठ का करारा जवाब देकर 'सत्यमेव जयते' का शंखनाद करेंगे।
इसकी शुरुआत अटल जी और छत्तीसगढ़ की पवित्र माटी को झूठ बोलकर अपमानित करने वाले कांग्रेसियों के भंडाफोड़ से कर रहे हैं।
झूठे के मुंह पर कालिख पुतना तय है। pic.twitter.com/1oE9UPtMHL
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) October 19, 2018
अटल स्मारक के लिए जुटाई मिट्टी
ट्वीट पर ग्राफिक्स के जरिए कांग्रेस के अटल अस्थि कलश के भाजपा कार्यालय के एक कोने पर पड़े होने के आरोप को झूठा बताते हुए बताया है कि जिसे कांग्रेस अस्थि कलश बता रहे हैं वह अटल जी की स्मृति में बनने जा रहे अटल स्मारक के लिए छत्तीसगढ़ के कोने-कोने से लाई गई पवित्र मिट्टी से भरा अटल कुंभ है.