![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) एक बार फिर फैंस का मनोरंजन करने के लिए आ रहा है. IPL के 15वें सीजन में दो नई टीमें हिस्सा लेने वाली हैं. लखनऊ और अहमदाबाद की टीमें पहली बार IPL खेलने मैदान पर उतरेंगी. मैदान में उतरने के लिए दोनों नई टीमों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं.
बता दें कि लखनऊ ने सोमवार शाम को अपने नाम का भी ऐलान कर दिया है. लखनऊ टीम का मालिकाना हक रखने वाले गोयनका ग्रुप ने लखनऊ का नाम ‘लखनऊ सुपर जायंट्स’ रखा है. इसके पहले 2016 और 2017 के IPL सीजन में गोयनका ग्रुप ने पुणे को खरीदा था, इस टीम का नाम उन्होंने राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स रखा था.
इसे भी पढ़ें – इस आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने मैदान में मचाया तहलका, 72 गेंद में ठोक डाले 237 रन…
वहीं, लखनऊ टीम के नाम के ऐलान के बाद लखनऊ के फैंस अपनी प्रतिक्रिया जता रहे हैं. IPL की एक और टीम राजस्थान रॉयल्स ने भी पुणे और लखनऊ के मिलते-जुलते नाम पर चुटकी लेते हुए ट्विटर पर पोस्ट किया. राजस्थान ने फेमस कॉमेडी फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ के एक सीन का फेमस डायलॉग ‘मार्क इधर है’ का मीम पोस्ट किया. राजस्थान ने दोनों टीमों के एक ही नाम पर मजे लिए.
Pun(e) intended https://t.co/0BSl8twqat pic.twitter.com/yqujgBr5cJ
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) January 24, 2022
राजस्थान द्वारा किए गए इस ट्वीट के जवाब में लखनऊ ने भी मजेदार कमेंट किया है. लखनऊ ने भी मजाकिया अंदाज में लिखा कि उन दो वर्षों में हमने आपको मिस किया. दरअसल फिक्सिंग प्रकरण के बाद दो IPL टीमों चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स को 2 साल का बैन झेलना पड़ा था, जिसकी वजह से दोनों टीमें साल 2016 और 2017 में इंडियन प्रीमियर लीग में हिस्सा नहीं ले पाई थी.
इसे भी पढ़ें – सीरीज में सूपड़ा साफ होने के बाद टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, रेफरी ने सुनाई ये सजा…
With all due respect, we missed you those 2 years. 😜 https://t.co/FR0PzZKZA0
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) January 24, 2022
लखनऊ के नए नाम के बाद कुछ फैंस ने भी पुणे टीम से मिलता-जुलता नाम रखने पर नाराजगी जाहिर की और सोशल मीडिया पर मजे लिए हैं. फैंस को लखनऊ और उस क्षेत्र से जुड़ाव को ध्यान रखते हुए नाम रखने का सुझाव भी दिया गया था. अहमदाबाद ने अपनी टीम का नाम चुनने के लिए एक क्रिएटिव एजेंसी को जिम्मेदारी दी है. जल्द ही दूसरी नई IPL टीम का नाम भी सबके सामने होगा.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक