अमृतांशी जोशी,भोपाल। मध्यप्रदेश में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आज हुए बड़े आयोजन और कार्यक्रम को लेकर नेताओं में टि्वटर वार शुरू हो गया है। योग दिवस को लेकर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने निशाना साधा है। उन्होंने उनके ट्वीट पर पलटवार करते हुए लिखा है कि- दिग्विजय सिंह कांग्रेस के ऐसे योगाचार्य हैं जिन्होंने पूरी कांग्रेस को शीर्षासन करा दिए हैं

और जब यह मुख्यमंत्री थे तब इन्होंने प्रदेश की जनता को सड़कों पर हिचकोला आसन कराया था। भोपाल की जनता ने इनको मौन आसन की सलाह दी थी, पर यह योग पर सलाह दे रहे हैं।

बता दें कि कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने सीएम शिवराज के अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर किए ट्वीट को लेकर सवाल उठाया था। उनके सवाल पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने उक्त जवाब दिया है। इधर कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने नरोत्तम मिश्रा के बयान पर पलटवार किया है। कहा कि- नरोत्तम मिश्रा को सीएम ने दिग्विजय सिंह और कमलनाथ पर नेगेटिव बोलने के लिए ही रखा है। सीएम योग कर रहे है। योग को घरों में करना चाहिए, इन्होंने पूरी टीम को इसमें लगा दिया है। दिग्विजय सिंह बिलकुल इनकी सच्चाई बता रहे है।

दिग्विजय सिंह पर मानहानि का केस दर्ज: RSS, बजरंग दल और BJP पर लगाया था पाकिस्तान के लिए जासूसी का आरोप, 23 जुलाई को न्यायालय में हाजिर होने का आदेश

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus