रायपुर. ट्विटर पर पीसीसी चीफ भूपेश बघेल और प्रदेश भाजपा ने जमकर एक-दूसरे पर आरोप लगाए. इसकी शुरुआत पीसीसी चीफ भूपेश बघेल ने की. भूपेश बघेल के ट्वीट के जवाब देने में भाजपा ने भी देरी नहीं की. प्रदेश भाजपा ने अपने ट्विटर हैंडल से भूपेश बघेल को जमकर लताड़ा. ट्विटर पर भाजपा ने लिखा कि उल्टा चोर कोटवार को डांटे! प्रदेश क्रिमिनल कांग्रेस चीफ अब ‘चीप’ पॉलीटिक्स पर उतर आए हैं. सेक्स सीडीकांड पर आरोपी बनने, नौटंकी करने के बाद टिकटों का सौदा करते वायरल सीडी उनकी अपनी ही है.

बघेल ने ट्विटर पर लिखा था कि गृहमंत्री रहते हुए महिला की जासूसी कराने वाले, अपने ही नेता की सीडी बनाने में पारंगत, आपराधिक छवि के धनी और तड़ीपार रहे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का सीडी पर प्रवचन देना ठीक वैसा ही है जैसा कि किसी हत्यारे का अंहिसा पर प्रवचन देना.

बता दें कि अमित शाह के आने के पहले भूपेश बघेल ने आरोपों का एक पुलिंदा जारी किया गया था, जिसमें बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए कई तीखे सवाल किए थे.

जब भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शुक्रवार को दुर्ग जिले के चरौदा पहुंचे तो कांग्रेस के सीडीकांड पर जमकर हमला बोला. उन्होंने पीसीसी चीफ भूपेश बघेल को जमकर खरी-खरी सुनाई. अमित शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ चुनाव की दहलीज पर खड़ा है. एक ओर मोदी-रमन का नेतृत्व है, तो दूसरी ओर सीडी बेचने वाले नेताओं की कांग्रेस पार्टी. रमन सिंह विकास करने वाला है और कांग्रेस सीडी बनाने वाली पार्टी. ऐसी पार्टी को बस हराना नहीं है, इनका समूल नाश करना है.

इस बयान के बाद बौखलाए भूपेश बघेल ने ट्विटर के जरिए फिर एक बार भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर हमला बोला. इसके जवाब में प्रदेश बीजेपी ने ट्वीट किया.