रायपुर। राजधानी में रायपुर पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. पुलिस अपराधियों पर लगाम कसने पर कोई कसर नहीं छोड़ रही है. पुलिस ने राजधानी में धारदार हथियार से जानलेवा हमला करने वाले 2 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने बताया कि शिवम सिंह ने सरस्वती नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. वह अपने एक साथी का बर्थडे मनाकर वापस आ रहे थे. इसी बीच भूपेन्द्र धृतलहरे कोटा कालोनी पानी टंकी के पास से गुजर रहे थे. उसी समय सचिन गौतम और नितेश गोड जो प्रार्थी एवं उसके साथियों के पूर्व परिचित हैं.
दोनों ने प्रार्थी एवं उसके साथियों को कहां जा रहे हो कहकर अश्लील टिप्पणी किया, जिस पर प्रार्थी एवं उसके साथी रूके तो नितेश और सचिन प्रार्थी एवं उसके साथियों को अश्लील गाली गलौज कर दिया.
इसी बीच अपने हाथ में रखे धारदार हथियार से वार किए, जिससे प्रार्थी के दांहिने पैर घुटना के पास, अजय यादव के बांए पसली, बांया पैर व भूपेन्द्र धृतलहरे के बांये हाथ की कलाई के पास चोटे आई, जिस पर दोनों आरोपियों के विरूद्ध थाना सरस्वती नगर में अपराध दर्ज की गई थी.
पुलिस ने आरोपियों के छिपने के हर संभावित स्थानों में लगातार रेड कार्रवाई कर रही थी. आरोपी नितेश गोड और सचिन गौतम को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त धारदार हथियार जब्त कर आरोपियों के विरूद्ध अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.