अंकुर तिवारी, बस्तर. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन तस्करों के पास से 700 किलोग्राम गांजा बरामद किया है. इस गांजे की अनुमानित किमत लगभग 35 लाख रूपये बताई जा रहा है. पुलिस ने इस कार्रवाई के दौरान उस ट्रक को भी जप्त किया है, जिसमें गांजे का परिवहन किया जा रहा था. यह गांजा उड़ीसा से उत्तर प्रदेश ले जाया जा रहा था. जिसे पुलिस ने थाना कोण्डागांव के सामने नाकेबंदी कर जप्त किया है.
बताया जा रहा है कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक ट्रक क्रमांक सी.जी.-04 जे.ए.-3283 में कुछ लोग अवैध रूप से गांजा लेकर जा रहे है. सूचना मिलते ही पुलिस ने कोण्डागांव थाने के सामने नाकेबंदी कर दी और जैसे ही संदिग्ध वाहन वहा पहुंचा, पुलिस ने उसे अपने कब्जे में ले लिया. वाहन की चेंकिग के दौरान उसमें बने स्पेशल चेम्बर में 94 पैकेट मिले. जिसमें गांजा छुपाकर ले जाया जा रहा था.
जिसके बाद पुलिस ने ट्रक चालक सहित एक अन्य व्यक्ति का गिरफ्तार किया, जिनके नाम बिदेशी बाग और बालमिकी सुनानी है जो कि उड़ीसा के थाना जुनागढ़ के रहने वाले है. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वे लोग यह गांजा कालीमेला मलकानगिरी उड़ीसा से खरीदीकर बिक्री हेतु बांदा उत्तर प्रदेश ले जा रहे थे.
पुलिस ने इन दोनों आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. साथ ही आरोपियों को न्यायायिक अभिरक्षा में भेजा गया है.