समीर शेख, बड़वानी। शहर सहित जिले में गरीब लोगों को धन का लालच देकर धर्मांतरण करवाने का मामला सामने आया था। इस मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा कायम कर धर्मांतरण संबंधित सामग्री जब्त की है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।

एसडीओपी पदम सिंह बघेल ने बताया कि बड़वानी राजपुर के नवलपुरा में एक घर में लोगों को हिंदू धर्म से ईसाई धर्म में धर्मांतरण किए जाने संबंधी शिकायत मंदिल निवासी प्रकाश चौहान ने की थी। उन्होंने अनार सिंह जमरे और लक्ष्मी जमरे के खिलाफ धर्मांतरण कराने की रिपोर्ट लिखाई थी।

Read More : स्कूल में खूनी संघर्ष: 10वीं के छात्र के पीठ में घोंप दिया चाकू, आपसी रंजिश में छात्रों के दो ग्रुप आपस में भिड़े 

पुलिस ने उक्त मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ 3/4 चार धर्मांतरण अधिनियम 1968 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान किया जा रहा है। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि धर्मांतरण संबंधित सामग्री भी जब्त की गई है

Read More : BIG NEWS: MP के इस सेवाधाम आश्रम में बच्चों को खिलाया जाता है गोमांस!, राष्ट्रीय बाल आयोग ने एसपी को जारी किया नोटिस