रायपुर. क्षेत्रीय विधायक एवं खाद्यमंत्री पुन्नूलाल मोहले, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गिरीश शुक्ला, जिला भाजपा अध्यक्ष कोमलगिरी गोस्वामी, जिला उपाध्यक्ष मानस प्रताप सिंह ठाकुर सहित वरिष्ठ पदाधिकारियों की मौजूदगी में आयोजित इस लाइव कार्यक्रम में बिलासपुर संसदीय क्षेत्र के दो कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री से प्रश्न करने का अवसर मिला. मुंगेली नगर के महामाई वार्ड क्रमांक 4 के बूथ अध्यक्ष प्रवीण सोनी ने पूछा कि प्रधानमंत्री जी, आपको पर्यावरण के प्रति समर्पण और बेहतर नीतियों के लिए संयुक्त राष्ट्र का सबसे बड़ा पुरस्कार मिला है. इसके लिए आपको बहुत-बहुत बधाई. इस पुरस्कार से बीजेपी का हर कार्यकर्ता गदगद है, उत्साहित है. आप इस संबंध में क्या कहना चाहेंगे.

इस पर मोदी ने जवाब देते हुए खुशी भी जाहिर की कि एक सुदूर छत्तीसगढ़ राज्य के बिलासपुर लोकसभा के मुंगेली जिले के एक बूथ के कार्यकर्ता को भी यूएन से मिले पुरस्कार की जानकारी है.जिला भाजपा कार्यालय में एक दिन पूर्व से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थी.

नियत समय पर नमो एप के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी ने बारी बारी से बस्ती, बिलासपुर, धनबाद, चित्तौड़गढ़, मन्दसौर के कार्यकर्ताओं से बात की. जिला भाजपा कार्यालय में खाद्यमंत्री श्री मोहले ने नमो एप प्रारंभ होने के पूर्व उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाएं बताई. उन्होंने नमो एप तथा रमन एप के माध्यम से लगातार अपडेट रहने की अपील की.

समापन अवसर पर उन्होंने मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम नमो एप पर देखने उपस्थित कार्यकर्ताओं व नागरिकों का धन्यवाद ज्ञापित किया. इसी तरह प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गिरीश शुक्ला व जिला भाजपा अध्यक्ष कोमलगिरी गोस्वामी ने भी कार्यकर्ताओं का आभार जताया.
नमो एप लाइव प्रसारण व बातचीत के लिए मुंगेली जिला भाजपा आईटी सेल ने कम संसाधनों के बावजूद अच्छी व्यवस्था के लिए नमो एप टीम दिल्ली के अंकुर जी ने मुंगेली जिला आईटी सेल का पीएमओ की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया