कोरबा. जिले के राताखार में कुएं में डूबने से एक ढाई साल के बच्चे की मौत हो गई. बच्चा खेलने के दौरान कुएं के पास पहुंच गया और हादसे की भेंट चढ़ गया. कुछ देर के बाद खोजबीन की गई और उसका शव कुएं से निकाला गया.

कोतवाली थाना क्षेत्र के राताखार निवासी लक्षमण सिदार रोजी मजदूरी कर अपने पत्नी और तीन बच्चों का भरण पोषण करता है. शनिवार की सुबह वह काम पर गया और उसकी पत्नी घर के काम में लगी हुई थी. दो बच्चे बस्ती की ओर खेलने गए थे. सबसे छोटा ढाई साल का कान्हा घर के आंगन में बॉल से खेल रहा था. उसकी मां जब ढूंढते हुए घर के बाहर आई तो बच्चा नहीं दिखा और दौड़ते हुए कुएं की तरफ जाकर देखी तो बॉल तैर रहा था.

मां की चीख पुकार सुनकर बस्ती वाले आए और कुएं में खोजबीन की और शव को बाहर निकाला. घटना की सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी गई, जहां पुलिस ने शव का पंचनामा कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया. कोतवाली थाना प्रभारी रूपक शर्मा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें – 

CG में मेधावी छात्रों की हेलीकॉप्टर यात्रा : CM बघेल की पहल पर 125 मेधावी विद्यार्थियों को कराया जा रहा हेलीकॉप्टर यात्रा, देखें वीडियो…

शासकीय अस्पतालों से मृतक के शवों को घर तक लाने में नहीं होगी दिक्कत, CM बघेल ने सभी जिलों में पर्याप्त शव वाहन उपलब्ध कराने के दिए निर्देश

दुर्ग में फिर बच्चा चोर के आरोप में मानसिक रोगी को पीटा, तीन दिन में यह दूसरा मामला, देखें VIDEO…

आदिवासी आरक्षण के मुद्दे पर भाजपा का महाआंदोलन आज, तीन संभागों में करेंगे चक्काजाम

हत्या की गुत्थी सुलझी : लड़की को छेड़ने से मना किया तो दोस्तों के साथ मिलकर उतारा मौत के घाट, 8 आरोपी गिरफ्तार

BREAKING NEWS : चलती बस में आग लगने से 11 लोगों की मौत, कई झुलसे