बलरामपुर। बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर वन परिक्षेत्र अंतर्गत विगत दो दिनों में अलग-अलग स्थानों पर जंगली भालू ने ग्रामीणों पर हमला कर दिया. जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और दुसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है. जिसका इलाज चल रहा है. इस हमले में ख़ास बात ये रही कि तीन पालतू कुत्तों ने भालू के पर हमला कर दिया जिससे शिरोमणि सिंह की जन बच पाई.

जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत कोटी निवासी शिरोमणि सिंह अपने मवेशियों को चरा रहा था. इसी दौरान झाड़ियों के बीच से चार जंगली भालुओं के दल में से एक ने उस पर हमला कर दिया, वहीं पहले ही हमले में शिरोमणि के तीन पालतू कुत्तों ने भालू के ऊपर हमला कर उसे बचा लिया. लेकिन उसका पैर बुरी तरीके से जख्मी हो गया. जिसके बाद उसे वाड्रफनगर सिविल अस्पताल इलाज के लिए लाया गया.

वहीं 19 अक्टूबर को ग्राम पंचायत बुढ़ाडाड़ निवासी राजपाल (70 वर्ष) अपने कुछ साथियों के साथ जंगल में मवेशी चरा रहा था. इसी बीच जंगली भालू ने उसके ऊपर हमला कर दिया. हमले के बाद राजपाल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. सूचना के लगभग 6 घंटे बाद परिजन व वन विभाग की टीम घटनास्थल पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए आज वाड्रफनगर सिविल अस्पताल लाया गया है.