वीरेंद्र कुमार/नालंदा। जिले के चंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत मेहंदी बीघा गांव के पास फोरलेन सड़क पर शनिवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर के बाद सड़क पर गिरे युवकों को तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने कुचल दिया। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
मृतक की पहचान, ट्रक चालक फरार
मृतक की पहचान चंडी थाना क्षेत्र के उत्तरा गांव निवासी कौशल कुमार के रूप में की गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक की टक्कर के बाद युवक सड़क पर गिर गए थे तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने एक युवक को रौंद दिया और चालक मौके से फरार हो गया। हादसे के बाद फोरलेन सड़क पर अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।
चार घायलों की हालत गंभीर
घटना की सूचना मिलने पर नूरसराय थाना के एएसआई रंजीत प्रसाद मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि चार युवक गंभीर रूप से घायल पाए गए जिनकी पहचान विष्णु कुमार, मदन कुमार, रौशन कुमार और सुक्खू कुमार के रूप में हुई है। सभी घायलों को तत्काल बिहार शरीफ मॉडल अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
पुलिस जांच में जुटी
चंडी थाना अध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बिहार शरीफ सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। अज्ञात ट्रक चालक की पहचान और गिरफ्तारी के लिए पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। मामले की गहन जांच जारी है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें



