दिल्ली. पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा और शत्रुघ्न सिन्हा दिल्ली से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं. आम आदमी पार्टी (आप) दोनों नेताओं के साथ संजीदगी से चर्चा कर रही है. सूत्र बताते हैं कि अगर बात बन जाती है तो यशवंत सिन्हा नई दिल्ली लोकसभा व शत्रुघ्न सिन्हा पश्चिमी दिल्ली से आप के उम्मीदवार होंगे.

हालांकि, इस बारे में अभी आप का कोई नेता बोलने को तैयार नहीं है. दरअसल, दोनों नेता भाजपा के मौजूदा शीर्ष नेतृत्व के कटु आलोचक रहे हैं. केंद्र के खिलाफ आप की तरफ से उठी आवाज को दोनों ने न सिर्फ हवा दी, बल्कि कई मौकों पर मजबूती के साथ अरविंद केजरीवाल के साथ खड़े भी नजर आए.

उपराज्यपाल आवास पर केजरीवाल के धरने के दौरान यशवंत सिन्हा सड़क पर उतरे, जबकि शत्रुघ्न सिन्हा ने दिल्ली सरकार के कार्यक्रमों में शिरकत की. इसके अलावा बीते दिनों नोएडा में आयोजित एक रैली में दोनों नेताओं ने मंच भी साझा किया था.

सूत्र बताते हैं कि लोकसभा चुनाव से पहले आप दोनों नेताओं के साथ अपनी यारी को गाढ़ा करने की कोशिश में है. दोनों नेताओं को लोकसभा चुनाव में उतारने की कोशिश में है. यशवंत सिन्हा के साथ तो बातचीत आखिरी दौर में है.