प्रह्लाद सेन, ग्वालियर। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बाद ब्लैक फंगस के मामलों में भी दिनोंदिन बढ़ोत्तरी हो रही है. इस बीच प्रदेश के ग्वालियर में दो महिला मरीजों को ब्लैक फंगस होने की पुष्टि हुई है. दोनों मरीज ग्वालियर के निजी अस्पताल में भर्ती हैं. यहां उनका इलाज जारी है.
बता दें कि एक महिला मरीज के जबड़े से ब्लैक फंगस को चिकित्सकों ने ऑपरेशन करके संक्रमित हिस्से को बाहर निकाल दिया है. वहीं दूसरी मरीज के फंगस का आज शुक्रवार को ऑपरेशन किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक दोनों महिलाओं की उम्र 40 वर्ष से अधिक है, दोनों ने अभी हाल ही में कोरोना वायरस से ठीक हो चुकी थीं.
इसे भी पढ़ें- रेमडेसिविर इंजेक्शन कालाबाजारी : पूरे राज्य में अबतक 75 लोगों के खिलाफ रासुका की कार्रवाई
गौरतलब है कि प्रदेश में ब्लैक फंगस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. वहीं बढ़ते इस संक्रमण से निपटने के लिए सरकार ने अमेरिकी विशेषज्ञों से चर्चा की है. इस फंगस के राजधानी भोपाल, इंदौर समेत कई जिलों में मामले सामने आ रहे हैं.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक