शिवम मिश्रा, रायपुर। फल व्यापारी का व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा में अपहरण कर रकम की लूट करने वाले आरोपी दो सगे भाइयों को पुलिस ने भिलाई से गिरफ्तार किया है, वहीं दो आरोपियों की तलाश की जा रही है. पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से लूट की रकम 12,000 रुपए व घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन जब्त कर अग्रिम कार्रवाई की गई.

सिविल लाइन के पास स्ट्राबेरी बेचने का काम करने वाले प्रार्थी मोहम्मद मेहताब शेख ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके पूर्व परिचित अमजद शेख ने अपने पिता के कारोबार पर असर पड़ने की बात  कहते हुए उसके भाई मोहम्मद नसीम को फोन पर रायपुर में स्ट्राबेरी बेचने से मना किया था. इस बीच 30 जनवरी को रात दस बजे 4 लोग  सफेद रंग की टाटा सफारी से दुकान में आए और प्रार्थी को सामान सहित उठाकर जबरदस्ती अपने साथ जंगल सफारी ले गये.

जंगल सफारी में चारों व्यक्तियों ने उसकी पिटाई करने के बाद पास रखे नगद करीब 30,000 रुपए, आधार कार्ड, पेन कार्ड व सामान को लूट लिए और फिर से स्ट्राबेरी बेचने पर जान से मार देने की धमकी देते हुए जंगल सफारी के पास छोड़कर फरार हो गए. प्राथी की शिकायत पर आरोपियों के विरूद्ध थाना सिविल लाइन में अपराध क्रमांक 55/22 धारा 365, 394, 120बी भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया.

मामले में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर थाना प्रभारी सत्य प्रकाश तिवारी के नेतृत्व में थाना सिविल लाइन पुलिस टीम ने प्रार्थी और उसके भाई सहित आसपास के लोगों से पूछताछ की. इसके साथ घटना स्थल व उसके आसपास लगे सीसीटीव्ही कैमरों के फुटेजों का अवलोकन कर छावनी थाना, भिलाई निवासी दो सगे भाइयों अमजद शेख और मोहम्मद अफजल पिता मोहम्मद मुजफ्फर हुसैन शेख को गिरफ्तार किया. वहीं घटना में संलिप्त दो अन्य फरार आरोपी पंकज सोनी व हन्नी उर्फ हिमांशु वासनिक की पतासाजी की जा रही है.