Karnataka: कर्नाटक में बैंक डकैती का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां दो भाइयों ने लोन नहीं मिलने पर बैंक लूट डाला. दोनों भाईयों ने वेब सीरिज देखकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया और सबूत मिटाने के बैंक में ढेर सारा कास्टिक पाउडर फेंककर सबूत नष्ट कर दिए, जिससे पुलिस को कोई सबूत न मिल सके.
नए BJP अध्यक्ष का ऐलान अप्रैल के दूसरे हफ्ते में…’, संसद सत्र के बाद तेज होगी चुनाव प्रक्रिया
कनार्टक के दावणगेरे न्यामती एसबीआई बैंक चोरों ने 13 करोड़ के 17 किलोग्राम सोने की डकैती कर ली. डकैती को इतनी प्लानिंग के साथ अंजाम दिया कि पुलिस को भी इस केस काे सुलझाने कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. चोरों ने बैंक लूटने के बाद सबूत मिटा दिए थे.
6 महीने पहले हुए दावणगेरे न्यामती एसबीआई बैंक डकैती मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने बैंक से लूटे 13 करोड़ रुपये मूल्य का 17 किलोग्राम सोना जब्त किया है जो 28 अक्टूबर साल 2024 में न्यामती कस्बे में एसबीआई बैंक से चोरी की गई थी. पुलिस ने चोरों की तलाश में व्यापक अभियान चलाया और चोरों के गिरोह को पकड़ने में सफलता रही.
Waqf Bill: सभी सांसद सदन में रहें मौजूद…’, वक्फ बिल पर वोटिंग के लिए BJP ने जारी की व्हिप
कर्नाटक पुलिस ने बताया कि तमिलनाडु के मूल निवासी और वर्तमान में मदुरै, तमिलनाडु में रहने वाले 30 वर्षीय विजय और उनके भाई अजय, 28, इस डकैती के मास्टरमाइंड हैं. मिली जानकारी के अनुसार चोरों ने ये पहली डकैती थी. यह उनकी पहली डकैती थी. आरोपियों ने बेकरी व्यवसाय शुरू करने के लिए बैंक से लोन के लिए आवेदन किया था. हालांकि विजय का आवेदन अस्वीकार कर दिया गया, क्यों कि उनका क्रेडिट स्कोर कम था.
मनी हाइस्ट देखकर बनाया प्लान
बैंक से लोन नहीं मिलने से परेशान होकर विजय कुमार ने वेब सीरीज देखकर बैंक डकैती की योजना बनाकर इस गिरोह तैयार किया. आरोपियों ने नेटफ्लिक्स के मनी हाइस्ट देखकर प्रेरणा ली. डकैती के लिए करीब 4 किमी. काफी दूर से पैदल आ रहे आरोपी ने बैंक का मुख्य गेट तोड़कर अंदर प्रवेश किया. चोरों ने जिन अलमारियों में आभूषण रखे थे, उन्हें गैस कटर से काट दिया गया और 17 किलो जेवर लूटकर भाग गए थे.
इतना ही नहीं चोरों ने बैंक पर ढेर सारा कास्टिक पाउडर फेंककर सबूत नष्ट करने की कोशिश की थी, जिससे डकैती के बारे में कोई सुराग न मिल सके. आरोपियों ने बैंक से चुराए गए सोने के आभूषणों को तमिलनाडु के मदुरै के पास एक गांव में ले जाकर एक बगीचे में छिपा दिया था. उन्होंने फिल्में और यूट्यूब वीडियो देखकर अपनी पहली चोरी को बहुत व्यवस्थित तरीके से अंजाम दिया था.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक