दिलीप साहू बेमेतरा. मतदान करना कितना जरूरी है इसकी मिसाल पेश की है छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के इन दो दूल्हों ने जो आज शादी के बंधन में बंधने से पहले मतदान केन्द्र पहुंचकर वोट डालने पहुंचे हैं.  जिन्होंने विवाह की रस्मों से पहले मतदान को तवज्जो दोते हुए सबसे पहले मतदान किया है.

बता दें कि बेमेतरा विधान सभा के बूथ क्रमांक 20 के नवीन स्कूल मे दो सगे भाई मतदान करने पहुंचे हैं. दोनों भाई आज शादी करने जा रहे हैं. दूल्हा  हेमन्त वर्मा और  पंकज वर्मा ने पहली बार लोकसभा चुनाव में मतदान किया है.

विवाह की रस्मों के बीच समय निकाल कर जैसे ही ये दूल्हे वोट डालने पहुंचे तो लोग उनके इस उत्साह से काफी प्रभावित होते दिखे. उनके  मतदान के प्रति दिखी जागरूकता ये बताती है कि लोकतंत्र में मतदान करना कितना जरूरी है. बूथ पर जिस तरह से लोग वोट डालने के लिए सुबह से लाइन में खड़े हैं उससे ये बात तो तय है कि जनता जनार्दन अपनी जिम्मेदारी के प्रति सजग है.