Bihar Crime: बिहार की राजधानी पटना से एक बेहद दर्दनाक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जानीपुर थाना क्षेत्र के नगवां गांव में अज्ञात अपराधियों ने दो मासूम बच्चों को उनके ही घर में जिंदा जला डाला। मृत बच्चों की पहचान अंजली (12 वर्ष) और अंश (10 वर्ष) के रूप में हुई है। घटना के वक्त बच्चे स्कूल से लौटकर घर पर आराम कर रहे थे, और उनके माता-पिता घर से बाहर थे।
मृतक बच्चों की मां शोभा देवी पटना एम्स में सुरक्षा गार्ड के पद पर कार्यरत हैं, जबकि पिता ललन कुमार गुप्ता चुनाव आयोग में नौकरी करते हैं। घटना की सूचना मिलते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई और पूरे मोहल्ले में मातम पसर गया।
बिहार में अपाधी बेखौफ- राजद
घटना को लेकर राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए घटना की निंदा करते हुए सरकार पर हमला बोला है। एजाज अहमद ने कहा कि, जानीपुर में अपराधियों के द्वारा दो मासूम बच्चों की जिंदा जलाकर की गई हत्या यह बताने के लिए काफी है कि बिहार में किस तरह से अपराधी बेखौफ होकर कार्य कर रहे हैं।
राजद प्रवक्ता ने कहा कि, इस तरह की हृदय विदारक घटना मानवता को शर्मसार करने वाली और मानवीय संवेदना को समाप्त कर देने वाली घटना है। यह बताने के लिए काफी है की बिहार में किस तरह से अपराधियों का खौफ है। बिहार में अपराधी पूरी तरह से मस्त है, शासन-प्रशासन पस्त है और सत्ता में बैठे हुए नेता पदाधिकारी मलाई काटने में व्यस्त हैं। उन्होंने कहा कि, इस तरह की घटना की जितनी भी निंदा की जाए कम है, इस मामले में मासूम की हत्या करने वालों की अविलंब गिरफ्तारी होनी चाहिए।
पलंग पर सो रहे थे दोनों बच्चे
स्थानीय लोगों के मुताबिक, बच्चों के माता-पिता के घर पर न होने का फायदा उठाकर कुछ अज्ञात हमलावर घर में घुसे और बच्चों को एक कमरे में बंद कर आग के हवाले कर दिया। आग इतनी भयानक थी कि पलंग पर सो रहे दोनों बच्चों की जलकर मौके पर ही मौत हो गई।
जले हुए हालत में मिले शव
धुएं और आग की लपटें उठते देख आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस और परिजनों को सूचना दी। कुछ ही देर में जानीपुर थाना पुलिस और फुलवारी शरीफ के एसडीपीओ दीपक कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और जांच- पड़ताल शुरू की। बच्चों के पिता ललन कुमार का आरोप है कि किसी दबंग ने साजिश के तहत उनके मासूम बच्चों की निर्मम हत्या की है। उन्होंने बताया कि जब वे घर पहुंचे तो बच्चों के शव पलंग पर जले हुए हालत में मिले।
ये भी पढ़ें- Free Electricity in Bihar: बिहार सरकार की बड़ी सौगात, आज से हर महीने मुफ्त में मिलेगी 125 यूनिट बिजली
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें