Aurangabad News: बिहार के औरंगाबाद में आज सोमवार (31 मार्च) को तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई. मृतकत दोनों बच्चे चचेरे भाई थे. मृतकों में एक बच्चा प्रमोद प्रसाद गुप्ता का 7 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार था, जबकि दूसरा बच्चा विनोद प्रसाद गुप्ता का 5 वर्षीय पुत्र राजकुमार था. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नेहुटी गांव की है. हादसे के बाद से परिजनों में मातमी माहौल है.
पोखर में मिला दोनों बच्चों का शव
परिजनों को हादसे का पता उस समय चला, जब एक का शव (प्रिंस का) पोखर में लोगों ने देखा. ग्रामीणों ने शोर मचाया और इसकी सूचना परिजनों को दी. बच्चों के डूबने की खबर मिलते ही मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. लोगों ने दूसरे बच्चे राजकुमार की तलाश शुरू की, जब राजकुमार नहीं मिला तो ग्रामीण पोखर में ही उसे खोजने लगे. कुछ देर में उसका शव को भी तालाब से ही मिला. परिजन दोनों को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे लेकिन चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
प्रिंस को बचाने के चक्कर में डूबा राजकुमार
परिजनों ने बताया कि, दोनों बच्चे गांव से दक्षिण दिशा की ओर पानी टंकी स्थित तालाब के पास खेल रहे थे. इसी दौरान प्रिंस का पैर फिसल गया और तालाब में गिर गया. पानी अधिक होने के कारण वह चीखने-चिल्लाने लगा. इसी दौरान प्रिंस को बचाने के लिए राजकुमार ने भी तालाब में छलांग लगा दी. दोनों गहरे पानी में डूब गए, जिससे उनकी मौत हो गई.
मजदूरी करते हैं दोनों के पिता
हादसे के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. उधर घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जानकारी के अनुसार दोनों के पिता मजदूरी कर अपने परिवार का इन भरण पोषण करते हैं. इधर घटना की सूचना पर जिला पार्षद अनिल यादव, पंचायत समिति प्रतिनिधि दिलीप प्रसाद गुप्ता, पूर्व वार्ड पार्षद विजय मेहता, नौगढ़ मुखिया पंकज यादव सहित अन्य लोग ने सदर अस्पताल पहुंचकर परिवार को ढांढस बंधाया.
ये भी पढ़ें- शादीशुदा प्रेमिका से अंधेरे में मिलने पहुंचा था प्रेमी, परिजनों की नजर पड़ी तो कर दी हत्या, पति-पत्नी दोनों गिरफ्तार
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें