बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल में एक बेहद ही अजीबो गरीब मामला सामने आया है. मध्यप्रदेश पुलिस की मुश्किलें इन दिनों दो मुर्गों ने बढ़ा दी है. पुलिस ने लड़ाई कर रहे दो मुर्गों को गिरफ्तार तो कर लिया. लेकिन जब तक पुलिस उन्हें अदालत में पेश नहीं कर देती तब तक उनकी खातिरदारी और दाना-पानी का का जिम्मा उन्हीं के सिर पर है.

मामला 14 जनवरी का है बैतुल जिले के आठनेर में पुलिस को मुर्गों में दांव लगाने की सूचना मिली. सूचना पर आठनेर पुलिस ने ग्राम खैरी के मुर्गा बाजार में उस जगह छापा मारा जहां मुर्गों की लड़ाई में लोग दांव लगा रहे थे. लेकिन जैसी ही पुलिस पहुंची सभी मौके से फरार हो गए. इस दौरान पुलिस के हत्थे एक आरोपी और दो मुर्गे चढ़ गए साथ ही पुलिस ने आरोपियों की नौ मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया.

थाना प्रभारी के अनुसार मोटरसाइकिल के मालिकों का पता लगा लिया गया है. अब पुलिस मुर्गों के मालिकों का पता लगाने में जुटी है. मुर्गों के मालिकों का पता चलने पर पुलिस मुर्गों के साथ मालिकों को कोर्ट में पेश करेगी. लेकिन तब तक दोनों मुर्गे पुलिस के हिरासत में ही हैं और पुलिस को इन मुर्गों के लिए दाना-पानी के साथ ही उनकी सुरक्षा के लिए मशक्कत करना पड़ रहा है.का भी इंतजाम किया.