महासमुंद. दो सगी बहनों ने खुद पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा लिया. जिसके बाद घटना स्थल पर अफरातफरी का माहौल देखने को मिला. इस घटना के बाद दोनों सगी बहनों को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने इन दोनों को मृत घोषित कर दिया. अब तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है.
मामला कवर्धा के कोमाखान थानाक्षेत्र के ग्राम उखरा अमेरा का है. जहां 23 वर्षीय मनीषा चौरे और 24 वार्षीय गरिमा चौरे ने खुद पर मिट्टी का तेल डालकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है.