Samastipur News: बिहार के समस्तीपुर में एक बड़ा हादसा हुआ है, जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो चचेरे भाईयों को रौंद दिया. इस हादसे मे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर दिया है. घटना हलई थाना क्षेत्र समस्तीपुर-पटोरी मुख्य मार्ग पर चकलाशही चौक के पास की है.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

हादसे में मृतक युवक हलई थाना क्षेत्र के बनवीरा पंचायत के रहने वाले थे. जिनकी पहचान बरियारपुर वार्ड-6 निवासी नथुनी पासवान के पुत्र रविंद्र कुमार 19 वर्ष और सूरत पासवान के बेटे रंजन कुमार 20 वर्ष के रूप में हुई है. दोनों बाइक से कहीं जा रहे थे. इसी दौरान उनकी बाइक को ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसमें दोनों भाइयों की मौत हो गई. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस

हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की 112 टीम को आक्रोशित ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा. स्थानीय लोगों द्वारा सड़क जाम करने से सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई. कॉफी मशक्कत के बाद पुलिस ने करीब चार घंटे के बाद सड़क जाम समाप्त कराया और शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. फिलहाल पुलिस आगे की जांच पड़ताल में जुट गई है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: सड़क में काम कर रहे अधेड़ की हाइवा की चपेट में आने से हुई मौत