रायपुर. ग्राम गुमा में दो दिवसीय जस-फाग एवं रामधुनी झांकी का आयोजन 17 फरवरी से किया जा रहा है. प्रथम दिवस जस झांकी का आयोजन किया जायेगा. जस झांकी प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 5001, द्वितीय पुरस्कार 4001, तृतीय पुरस्कार 3001, चतुर्थ पुरस्कार 2001 एवं पंचम पुरस्कार 1001 रूपये रखा गया है.
आयोजन के दूसरे दिवस फाग झांकी प्रतियोगिता का आयोजन होगा. इसमें प्रथम पुरस्कार 3001, द्वितीय पुरस्कार 2001, तृतीय पुरस्कार 1501, चतुर्थ पुरस्कार 1001 रूपये रखा गया है. साथ ही रामधुनी झांकी प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 3001, द्वितीय पुरस्कार 2001, तृतीय पुरस्कार 1501, चतुर्थ पुरस्कार 1001 रूपये निर्धारित किया गया है.
आपको बता दें कि जस-फाग एवं रामधुनी प्रतियोगिता के बाद 19 फरवरी को दोपहर 1 बजे से 5 बजे तक रामायण, शाम 6 से 10 बजे विराट हास्य कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम एवं रात्रि 10 बजे से मनोज शर्मा रामसागर पारा रायपुर का जगराता कार्यक्रम रखा गया है.
प्रत्येक मंडली को प्रोत्साहन राशि 1001 रूपये, श्रीफल एवं मेडल से पुरस्कृत किया जायेगा. जस झांकी मंडली गुमा जय मां शीतला बालक जस झांकी के अध्यक्ष नारायण साहू एवं कोषाध्यक्ष सतीश साहू और संयोजक सोहन साहू ने उक्त जानकारी दी है. संयोजक ने सभी जस मंडलियों को कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया है.