अतीश दीपंकर/भागलपुर। जिले के कहलगांव शहर स्थित प्राचीन श्री शनि मंदिर में दो दिवसीय श्री शनिदेव जी का स्थापना दिवस समारोह श्रद्धा और भक्ति के माहौल में धूमधाम से संपन्न हो गया। पूरे आयोजन के दौरान श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।

समारोह की शुरुआत कलश और शोभा यात्रा से

स्थापना दिवस के अवसर पर 108 कलश यात्रा, भव्य शोभा यात्रा, आकर्षक झांकियां, भजन संध्या, पूजा-पाठ, तेलाभिषेक, सामूहिक हवन और विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। मंदिर परिसर सहित आसपास के क्षेत्र को रंग-बिरंगे बल्बों और सजावटी लाइटों से भव्य रूप से सजाया गया था।

सैकड़ों श्रद्धालुओं ने की पूजा-अर्चना

इस अवसर पर सैकड़ों महिला, पुरुष और बच्चों ने श्री शनिदेव जी की पूजा-अर्चना कर हवन में भाग लिया। पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा। मौके पर मंदिर के पुजारी मुकेश शर्मा ने बताया कि यह श्री शनि मंदिर करीब 150 वर्षों से स्थापित है और इसे अत्यंत प्राचीन एवं सिद्ध मंदिर माना जाता है।

भक्तों की मन्नतें होती हैं पूरी

भक्त मानसी शर्मा, इकेश शर्मा, पिंकी देवी, गुड़िया देवी, आनंद गुप्ता, पप्पू कुमार गुप्ता और आदित्य गुप्ता सहित अन्य श्रद्धालुओं ने बताया कि यह मंदिर विशेष रूप से शनि की ढैय्या और साढ़ेसाती से पीड़ित लोगों के लिए फलदायी है। यहां सच्चे मन से पूजा करने पर भक्तों की मुरादें पूरी होती हैं। पूरे आयोजन के दौरान मंदिर परिसर में उत्सव जैसा माहौल बना रहा और श्रद्धालु खट्टी-मीठी यादों के साथ आयोजन के समापन पर लौटे।