भोपाल। मध्य प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। इन दुर्घटनाओं में आए दिन किसी न किसी की जान जा रही है। इस बीच पन्ना जिले में बाइक सवार तीन युवक मिक्सर मशीन वाहन से टकरा गए। जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। उमरिया में बाइक और कार की आमने सामने भिड़ंत में मामा भांजी को गंभीर चोटें आई है। उमरिया में ही दो बाइकों की टक्कर में तीन लोग घायल हो गए। इधर अनूपपुर में कार और बाइक की टक्कर हो गई। इस घटना में दो लोग जख्मी हुए है। वहीं झाबुआ में केमिकल से भरा एक टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। गनीमत रही कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।

पन्ना में मिक्सर वाहन से टकराई बाइक, दो की मौत

पन्ना जिले के पहडीखेरा मार्ग में घने कोहरे की वजह से दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जहां बाइक सवार तीन युवक मिक्सर मशीन वाहन से टकरा गए। घटना में दो लोगों की जान चली गई। वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Guna Bus Accident Update: 13 यात्रियों की जिंदा जलने से हुई मौत, अपनों के शव ढूंढ रहे परिजन, DNA से होगी मृतकों की पहचान

उमरिया में दो बाइकों में भिड़ंत

उमरिया कोतवाली अंतर्गत नेशनल हाईवे 43 पर भरौला और लोढ़ा के बीच दो बाइकों की जबरजस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें 108 के माध्यम से जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। गाड़ी में पेट्रोल डलाने के बाद हादसे का शिकार हो गए। घायलों की पहचान जय पाल बैगा कोहका तमन्नारा प्रदीप सेन अमृत यादव लोढ़ा के रूप में हुई है।

उमरिया में ही बाइक और कार की आमने सामने टक्कर

इधर उमरिया में ही राष्ट्रीय राजमार्ग 43 पर करकेली पेट्रोल पंप के पास बाइक और कार की आमने सामने टक्कर हो गई। बाइक पर बैठे मामा भांजी गंभीर रूप से घायल हो गए। बाइक चालक की पहचान करही टोला निवासी प्रदीप बैगा के रूप में हुई है। फिलहाल दोनों घायलों को जिला चिकित्सालय उमरिया में प्राथमिक इलाज के बाद जबलपुर के मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

MP की युवती को राजस्थान में कार से कुचला: क्रिसमस पार्टी के दौरान हुआ था विवाद, 2 साल से इवेंट मैनेजमेंट का कर रही थी काम, गरीब मां-बाप का थी सहारा

अनूपपुर में कार और बाइक की भिड़ंत़

अनूपपुर के बिजुरी थाना क्षेत्र के ग्राम बेलिया में कार और बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई। घटना में बाइक सवार 2 लोगों को चोंटे आई है। जिन्हें कोतमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

5 साल की बच्ची से दरिंदगी: मुंह बोले काका ने बिस्किट देने के बहाने बुलाया, फिर कमरे में ले जाकर किया दुष्कर्म, आरोपी फरार

झाबुआ में पलटा टैंकर

झाबुआ के मेघनगर औद्योगिक इलाके में एक बड़ा हादसा टल गया। जहां के पी एल फैक्ट्री का केमिकल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। गनीमत रही कि टैंकर पलटने के बाद केमिकल का कोई रिसाव नहीं हुआ। एक बड़ा हादसा होते होते टल गया। घटना की सूचना पर पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus