हेमंत शर्मा/शिवम मिश्रा,रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मंगलवार को दो लोगों की मौत हो गई. डीडीनगर इलाके में एक युवक का संदिग्ध अवस्था में शव बरामद हुआ है. उसके शरीर पर चोट के निशान मिले है. वहीं टैगोर नगर में एक 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला अपनी कमर की दर्द से परेशान होकर खुद को आग के हवाले कर दिया है. पुलिस दोनों ही मामले की जांच कर रही है.

युवक का मिला लहूलुहान शव

रायपुर के डीडीनगर इलाके के शव रिंग रोड में सड़क किनारे एक युवक का लहूलुहान शव मिला है. मृतक युवक होटल में मजदूरी का काम करता था. पुलिस ने किसी अज्ञात वाहन से टकराकर मौत होने की आशंका जता रही है. एडिशनल एसपी प्रफुल्ल ठाकुर के मुताबिक प्रथम दृष्टया एक्सीडेंट लग रहा है. युवक का नाम अताउल मुश्तफ़ा है और पत्नी के साथ संतोषी नगर में रहता था. लेकिन कुछ दिनों से वह सरोना में रह रहा था. पुलिस होटल के लोगों से भी पूछताछ और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह सामने आ पाएगी.

बुजुर्ग महिला ने खुद को किया आग के हवाले

रायपुर के टैगोर नगर निवासी 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला महेंदर दीप पिछले कई सालों से अपने कमर के चोट की वजह से व्हीलचेयर पर थी. लंबे समय से उसका इलाज चल रहा था. मंगलवार को दर्द से परेशान महिला ने चेयर पर बैठे-बैठे खुद के ऊपर मिट्टी तेल डालकर आग लगाकर खुदकुशी कर ली.

 

कोतवाली थाना प्रभारी आर. के पात्रे ने के अनुसार बुजुर्ग महिला पिछले 2 साल से चोट के कारण व्हीलचेयर पर थी और बिल्कुल भी चल फिर नही पाती थी. अपने घर वालों से अलग रहती थी. उसकी देखरेख एक लड़की कर रही थी, जिस वक्त उसने आग लगाया, लड़की बाथरूम में थी. लड़की से पूछताछ में पता चला कि बुजुर्ग महिला अपने हाथ-पाव में दर्द कम करने के लिए मिट्टी तेल लगाती थी. आज भी उसने दुकान से आधा लीटर मिट्टी का तेल मंगाया था और उसी तेल से आग लगा लिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.